श्रीगंगानगर. गुरुवार को सभापति पद के लिए कांग्रेस ने नामांकन कर दिया है. कांग्रेस से सभापति के लिए करुणा चांडक का नाम तय किया गया है. इस मौके पर बड़ी संख्या में कांग्रेसी नेताओं का जमावड़ा नजर आया. वहीं सभापति पद के लिए नामांकन करने आए जिलाध्यक्ष सन्तोष सहारण ने ईटीवी भारत के साथ बातचीत की, जिसमें उन्होंने दावा किया है कि 39 से अधिक पार्षद उनके पास हैं, ऐसे में कांग्रेस का बोर्ड बनने का तय माना जा रहा है.
कांग्रेस में गुटबाजी के सवाल पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि पार्टी ने सर्वसम्मति से करुणा चांडक का नाम सभापति पद के लिए अन्तिमरूप देकर नामांकन करवाया है. वहीं उन्होंने कहा कि 39 से ज्यादा पार्षदों का उनको समर्थन है. वहीं जिले में कांग्रेसी विचारधारा के लोगों की बात करते हुए जिलाध्यक्ष ने कहा कि अधिकतर कांग्रेसी पार्षद कांग्रेस विचारधारा के हैं, वे सभी निर्दलीय बोर्ड बनाने में उनके साथ हैं. साथ ही जिले की अधिकतर जनता कांग्रेसी विचारधाारा की है.
पढ़ें- उदयपुर: महापौर पद के लिए कांग्रेस के प्रत्याशी अरुण टाक ने दाखिल किया नामांकन
भाजपा पार्षदों से संपर्क करने की बात पर उन्होंने कहा कि भाजपा के अधिकतर पार्षद उनके संपर्क में हैं. बाड़ेबंदी की बात पर उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने किसी प्रकार की बाड़ेबंदी नहीं की है, सभापति बनाने की रणनीति जरूर बना रखी है.
बता दें कि नगरपरिषद निकाय चुनाव के परिणाम आने के बाद 65 वार्डों में कांग्रेस को महज 19 सीटें ही मिली हैं. वहीं भाजपा की तरफ से सभापति के लिए 3 नाम नामांकन आने के बाद कांग्रेस ने नामांकन किया है. कांग्रेस की तरफ से सर्व समिति के साथ करुणा चांडक के नाम पर मुहर लगाई गई है. हालांकि, निर्दलीय विधायक राजकुमार गौड़ के जीते पार्षद अभी तक कांग्रेस पार्टी के संपर्क में नहीं आने से बोर्ड बनाने में दिक्कत आ सकती है.