श्रीगंगानगर. निकाय चुनाव को लेकर शहर के 65 वार्डों के लिए नामांकन दाखिल करने के लिए उम्मीदवारों की भीड़ देखने को मिली. अलग-अलग वार्डों के लिए बनाए गए काउंटरों में लंबी लाइनें नजर आईं. मंगलवार को वार्ड पार्षद चुनाव के लिए नामांकन भरने का आखिरी दिन है.
राज्य निर्वाचन आयोग से प्रशिक्षित अधिकारियों को नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए अलग से व्यवस्था की गई है. कांग्रेस और भाजपा दोनों पार्टियां दोपहर तक अपने प्रत्याशियों के नाम को फाइनल नहीं कर पाई हैं. इसके बावजूद नामांकन भरने वाले नेताओं की लंबी लाइन लगी हुई है. माना जा रहा है कि नामांकन दाखिल करने वाले नेताओं में कुछ ऐसे भी नेता हैं जिनके टिकट को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है.
जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और आरओ सौरभ स्वामी नामांकन पत्र दाखिल करने वाले लोगों से व्यवस्था बनाने की अपील करते नजर आए. प्रत्याशियों की संख्या अधिक होने की संभावना के चलते अलग-अलग कमरों में खिड़कियां बनाई गई हैं, जहां नामांकन फार्म जमा हो रहे हैं. उम्मीदवार लाइनों में लगकर फार्म जमा करवाते हुए नजर आए.
पढ़ें- बाड़मेर: सीएम अशोक गहलोत रिफाइनरी की समीक्षा के लिए आज पहुंचेंगे पचपदरा
टिकट वितरण में देरी के कारण कांग्रेस-भाजपा को चुनाव में सीधा नुकसान होने का अंदेशा बन गया है. अनेक भाजपा-कांग्रेस के कार्यकर्ता अब टिकट का इंतजार किए आवेदन करके चुनाव मैदान में कूद गए है. मंगलवार को नामांकन करने का अंतिम दिन है. ऐसे में नामांकन करने वालों की ज्यादा भीड़ होने की उम्मीद है.
पढ़ें- प्रियंका के फोन टैपिंग पर बोले गहलोत- बनना चाहिए कमीशन, जिससे पता चले किन-किन नेताओं के फोन टैप हुए
ऐसे में चुनाव लड़ने का मन बना चुके पार्टियों के कुछ कार्यकर्ताओं ने आवेदन कर दिया है. अगर उनको पार्टी टिकट नहीं भी देगी फिर भी चुनाव लड़ेंगे. ऐसे में टिकट वितरण के बाद प्रत्येक वार्ड में घमासान मचना स्वाभाविक है. हालांकि टिकट के दावेदार पार्टियों द्वारा टिकट में की जा रही देरी को पार्टी के लिए नुकसानदायक बता रहे हैं.