श्रीगंगानगर. भारत-पाकिस्तान सीमा पर पाकिस्तान से घुसपैठिए घुसने की फिराक में रहते हैं. इसी क्रम में मंगलवार की देर रात को दो घुसपैठियों ने भारतीय सीमा में घुसने का प्रयास किया. जिसके बाद BSF जवानों ने दोनों को मार गिराया.
पाकिस्तान भारत की सीमाओं से घुसपैठ का प्रयास करवाने के लिए अक्सर घुसपैठिए भेजता रहता है. इसी क्रम में मंगलवार की देर रात गजसिंहपुर बॉर्डर से सटे ख्यालीवाला सीमा चौकी के पास पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ का प्रयास किया गया. पाकिस्तान की तरफ से दो घुसपैठियों ने भारतीय सीमा की अंदर घुसने की कोशिश की, लेकिन मौके पर ड्यूटी पर तैनात BSF के जवानों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. लेकिन घुसपैठिए नहीं रुके. जिसके बाद बीएसएफ जवानों ने फायरिंग की, जिसमें वो दोनों मारे गए.
यह भी पढ़ें. पाकिस्तानी जासूस को धनराशि उपलब्ध कराने वाला मीरा खान गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक दोनों घुसपैठिए भारतीय सीमा में तारबंदी क्रॉस करना चाहते थे. उनके पास दो हथियार भी मिले हैं. वहीं कुछ पाकिस्तानी मुद्रा भी बरामद हुई हैं. घुसपैठ की सूचना मिलने के बाद बीएसएफ के आला अधिकारी और गजसिंहपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का जायजा लिया है.
पाकिस्तान की तरफ से आए दोनों घुसपैठियों को ढेर करने के बाद बीएसएफ ने पाकिस्तान रेंजर्स को प्रोटेस्ट नोट जारी करते हुए घुसपैठ की आपत्ती जताई है. साथ ही बीएसएफ के अधिकारी ने मुकदमा दर्ज करने की तैयारी शुरू कर दी है.