ETV Bharat / city

सूरतगढ़ में जल्द खुलेगा शिशु पालना गृह, नवजात की गूंजेगी किलकारियां - शिशु पालना गृह होगी स्थापित

श्रीगंगानगर के सूरतगढ़ में नवजात शिशुओं को बचाने के लिए जिला कलेक्टर और किशोर गृह के तरफ से एक नई पहल की गई है. जहां कलेक्टर सूरतगढ़ सहित अन्य कस्बों में शिशु पालना गृह स्थापित करने जा रही है.

Baby cradle home to be opened, सूरतगढ़ में जल्द खुलेगा शिशु पालना गृह
सूरतगढ़ में जल्द खुलेगा शिशु पालना गृह
author img

By

Published : Jan 29, 2020, 5:22 PM IST

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). क्षेत्र में कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सरकारी संप्रेषण और किशोर गृह के सहायक निदेशक प्रेमाराम कस्वां एक नई पहल करने जा रहे है. जो लोग लोकलाज के भय से नवजात शिशुओं को सड़क या फिर नाले में फेक देते है. उसे बचाने के लिए सूरतगढ़ और अन्य कस्बों को चिन्ह्ति कर शिशु पालना गृह स्थापित किया जाएगा.

सूरतगढ़ में जल्द खुलेगा शिशु पालना गृह

सूरतगढ़ में इसी महीने के आखिर तक इसका काम शुरू हो जाएगा. समाजसेवा में कार्यरत विविधा संस्था सरकारी अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के पास पालना केंद्र का निर्माण करवा रही है. सहायक निदेशक प्रेमाराम कस्वां ने बताया कि जिला अस्पताल, संप्रेषण और किशोर गृह में शिशु पालना गृह संचालित हैं. इसमें जिला अस्पताल का पालना गृह सरकारी कोष से बना है, जबकि संप्रेषण और किशोर गृह, सूरतगढ़ में शिशु पालना गृह जल्द शुरू हो जाएगा.

पढ़ेंः Special : भरतपुर के 'बेर' ने बढ़ाया मुंह का स्वाद...किसानों के भी खिले चेहरे

विविधा के संस्थापक नंदकिशोर सोमानी और अध्यक्ष योगेश स्वामी ने बताया कि कूड़े के ढेर में नवजातों को कुत्तों द्वारा नोचने की घटनाएं आए दिन अखबारों में पढ़ने को मिलती है. सहायक निदेशक कस्वां और बाल कल्याण समिति की सदस्य रहीं नीलम सांगवान की प्रेरणा से पालना केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है.

यह है शिशु पालना गृहों का मुख्य उद्देश्य- अनचाहे नवजात बच्चों की मृत्यु को रोकना समाज में प्रत्येक बच्चे को जीने का अधिकार है और ऐसी परिस्थितियों में पैदा हुए बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए शिशु पालना गृह स्थापित किए जा रहे हैं. विभाग ने शिशु पालना झूला पहुंचा दिया है, जिसे ट्रोमा सेंटर में रखवाया गया है. यह झूला आधुनिक यंत्रों से सुसज्जित है. झूला इतना सेंसेटिव है कि इस पर एक किलोग्राम वजन रखे जाने पर अलार्म बजने लगेगा. यानि माता-पिता द्वारा छोड़े गए बच्चे के 2 मिनट बादअलार्म बजेगा.

पढ़ेंः बजट 2020-21: मेडीकल, मकान और मूलभुत सुविधाएं....कुछ ऐसी हैं वकीलों को बजट से आशाएं

आवश्यकता होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला संप्रेषण और किशोर गृह को बच्चे की सुपुर्दगी देगा. इसके बाद आगे की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी. बाल कल्याण समिति और विशेष दत्तक पुत्र ग्रहण एजेंसी बच्चे को गोद देने की प्रक्रिया शुरू करेगी. इसके लिए केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (सीएआरए) की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

अनचाहे शिशुओं को पालने में पहुंचाने के बाद सरकार की जिम्मेदारी सहायक निदेशक कस्वां ने बताया कि अनचाहे शिशुओं को कोई भी इन पालने में पहुंचाकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो सकेगा. इस पहल से इन अनचाहे बच्चों की जिंदगी बचाई जा सकेगी. साथ ही असल परिजनों पर कोई कानूनी कार्रवाई भी नहीं होगी.

पढ़ेंः गांवां री सरकार: मतदाताओं में उत्साह, मतदान केंद्रों के बाहर लगी कतारें

उन्होंने कहा कि यूरोपीय देशों में यह योजना वर्षों से संचालित है. वहां मुख्य केंद्रों पर पालना के साथ-साथ विद्युत घंटी और हाथ से बजाने वाला घंटा भी लगा होता है. शिशु को पालना में डालने वाला घंटी बजाकर चला जाता है. इसके बाद शिशु की जिम्मेदारी सरकार की हो जाती है. इसी तरह यहां भी पालना के साथ घंटी लगी होगी. निगरानी के लिए कर्मियों की तैनाती भी रहेगी.

सूरतगढ़ (श्रीगंगानगर). क्षेत्र में कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते, सरकारी संप्रेषण और किशोर गृह के सहायक निदेशक प्रेमाराम कस्वां एक नई पहल करने जा रहे है. जो लोग लोकलाज के भय से नवजात शिशुओं को सड़क या फिर नाले में फेक देते है. उसे बचाने के लिए सूरतगढ़ और अन्य कस्बों को चिन्ह्ति कर शिशु पालना गृह स्थापित किया जाएगा.

सूरतगढ़ में जल्द खुलेगा शिशु पालना गृह

सूरतगढ़ में इसी महीने के आखिर तक इसका काम शुरू हो जाएगा. समाजसेवा में कार्यरत विविधा संस्था सरकारी अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के पास पालना केंद्र का निर्माण करवा रही है. सहायक निदेशक प्रेमाराम कस्वां ने बताया कि जिला अस्पताल, संप्रेषण और किशोर गृह में शिशु पालना गृह संचालित हैं. इसमें जिला अस्पताल का पालना गृह सरकारी कोष से बना है, जबकि संप्रेषण और किशोर गृह, सूरतगढ़ में शिशु पालना गृह जल्द शुरू हो जाएगा.

पढ़ेंः Special : भरतपुर के 'बेर' ने बढ़ाया मुंह का स्वाद...किसानों के भी खिले चेहरे

विविधा के संस्थापक नंदकिशोर सोमानी और अध्यक्ष योगेश स्वामी ने बताया कि कूड़े के ढेर में नवजातों को कुत्तों द्वारा नोचने की घटनाएं आए दिन अखबारों में पढ़ने को मिलती है. सहायक निदेशक कस्वां और बाल कल्याण समिति की सदस्य रहीं नीलम सांगवान की प्रेरणा से पालना केंद्र बनाने का निर्णय लिया गया है.

यह है शिशु पालना गृहों का मुख्य उद्देश्य- अनचाहे नवजात बच्चों की मृत्यु को रोकना समाज में प्रत्येक बच्चे को जीने का अधिकार है और ऐसी परिस्थितियों में पैदा हुए बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए शिशु पालना गृह स्थापित किए जा रहे हैं. विभाग ने शिशु पालना झूला पहुंचा दिया है, जिसे ट्रोमा सेंटर में रखवाया गया है. यह झूला आधुनिक यंत्रों से सुसज्जित है. झूला इतना सेंसेटिव है कि इस पर एक किलोग्राम वजन रखे जाने पर अलार्म बजने लगेगा. यानि माता-पिता द्वारा छोड़े गए बच्चे के 2 मिनट बादअलार्म बजेगा.

पढ़ेंः बजट 2020-21: मेडीकल, मकान और मूलभुत सुविधाएं....कुछ ऐसी हैं वकीलों को बजट से आशाएं

आवश्यकता होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला संप्रेषण और किशोर गृह को बच्चे की सुपुर्दगी देगा. इसके बाद आगे की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी. बाल कल्याण समिति और विशेष दत्तक पुत्र ग्रहण एजेंसी बच्चे को गोद देने की प्रक्रिया शुरू करेगी. इसके लिए केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (सीएआरए) की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है.

अनचाहे शिशुओं को पालने में पहुंचाने के बाद सरकार की जिम्मेदारी सहायक निदेशक कस्वां ने बताया कि अनचाहे शिशुओं को कोई भी इन पालने में पहुंचाकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो सकेगा. इस पहल से इन अनचाहे बच्चों की जिंदगी बचाई जा सकेगी. साथ ही असल परिजनों पर कोई कानूनी कार्रवाई भी नहीं होगी.

पढ़ेंः गांवां री सरकार: मतदाताओं में उत्साह, मतदान केंद्रों के बाहर लगी कतारें

उन्होंने कहा कि यूरोपीय देशों में यह योजना वर्षों से संचालित है. वहां मुख्य केंद्रों पर पालना के साथ-साथ विद्युत घंटी और हाथ से बजाने वाला घंटा भी लगा होता है. शिशु को पालना में डालने वाला घंटी बजाकर चला जाता है. इसके बाद शिशु की जिम्मेदारी सरकार की हो जाती है. इसी तरह यहां भी पालना के साथ घंटी लगी होगी. निगरानी के लिए कर्मियों की तैनाती भी रहेगी.

Intro:सूरतगढ़ अनचाहे नवजात अब नाले, कूड़े के ढेर या झाड़ियों में जानवरों का निवाला नहीं बनेंगे। कलेक्टर शिवप्रसाद मदन नकाते व सरकारी संप्रेषण एवं किशोर गृह के सहायक निदेशक प्रेमाराम कस्वां के प्रयासों से लोकलाज के भय से फेंके गए शिशुओं को बचाने के लिए सूरतगढ़ व अन्य कस्बों को चिन्ह्ति कर शिशु पालना गृह स्थापित करने प्रक्रिया शुरू की है।


Body:सूरतगढ़ में इसी महीने के आखिर तक शुरू हो जाएगा। समाजसेवा में कार्यरत विविधा संस्था सरकारी अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के पास पालना केंद्र का निर्माण करवा रही है। सहायक निदेशक प्रेमाराम कस्वां ने बताया कि जिला अस्पताल व संप्रेषण एवं किशोर गृह में शिशु पालना गृह संचालित हैं। इसमें जिला अस्पताल का पालना गृह सरकारी कोष से बना है, जबकि संप्रेषण एवं किशोर गृह, सूरतगढ़ में शिशु पालना गृह जल्द शुरू हो जाएगा। विविधा के संस्थापक नंदकिशोर सोमानी व अध्यक्ष योगेश स्वामी ने बताया कि कूड़े के ढेर में नवजातों को कुत्तों द्वारा नोचने की घटनाएं आए दिन अखबारों में पढ़ने को मिलती है। सहायक निदेशक कस्वां व बाल कल्याण समिति की सदस्य रहीं नीलम सांगवान की प्रेरणा से पालना केंद्र बनाने का निर्णय लिया। यह है शिशु पालना गृहों का मुख्य उद्देश्य- अनचाहे नवजात बच्चों की मृत्यु को रोकना समाज में प्रत्येक बच्चे को जीने का अधिकार है व ऐसी परिस्थितियों में पैदा हुए बच्चों को सुरक्षा प्रदान करने के लिए शिशु पालना गृह स्थापित किए जा रहे हैं। विभाग ने शिशु पालना झूला पहुंचा दिया है, जिसे ट्रोमा सेंटर में रखवाया गया है। ये झूला आधुनिक यंत्रों से सुसज्जित है। सेंसेटिव इतना है कि इस पर एक किलोग्राम वजन रखे जाने पर अलार्म बजने लगेगा। यानि माता-पिता द्वारा छोड़े गए बच्चे के 2 मिनट बादअलार्म बजेगा। तैनात कार्मिक ऐसे बच्चे के स्वास्थ्य की जांच करेगा। आवश्यकता होने पर प्राथमिक उपचार के बाद जिला संप्रेषण एवं किशोर गृह को बच्चे की सुपुर्दगी देगा। इसके बाद आगे की औपचारिकताएं पूरी की जाएंगी। बाल कल्याण समिति व विशेष दत्तक पुत्र ग्रहण एजेंसी बच्चे को गोद देने की प्रक्रिया शुरू करेगी। इसके लिए केंद्रीय दत्तक ग्रहण संसाधन प्राधिकरण (सीएआरए) की वेबसाइट पर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जा सकता है। अनचाहे शिशुओं को पालने में पहुंचाने के बाद सरकार की जिम्मेदारी सहायक निदेशक कस्वां ने बताया कि अनचाहे शिशुओं को कोई भी इन पालने में पहुंचाकर अपनी जिम्मेदारी से मुक्त हो सकेगा। इससे अनचाहे बच्चों की जिंदगी बचाई जा सकेगी। साथ ही असल परिजनों पर कोई कानूनी कार्रवाई भी नहीं होगी। उन्होंने कहा कि यूरोपीय देशों में यह योजना वर्षों से संचालित है। वहां मुख्य केंद्रों पर पालना के साथ-साथ विद्युत घंटी व हाथ से बजाने वाला घंटा भी लगा होता है। शिशु को पालना में डालने वाला घंटी बजाकर चला जाता है। इसके बाद शिशु की जिम्मेदारी सरकार की हो जाती है। इसी तरह यहां भी पालना के साथ घंटी लगी होगी। निगरानी के लिए कर्मियों की तैनाती रहेगी।

Conclusion:ड्यूटी कक्ष से होगा शिशु पालना गृह का संपर्क बीसीएमओ डॉ. मनोज अग्रवाल ने बताया कि शिशु पालना गृह योजना अनचाहे बच्चों को नई जिंदगी देने में सहायक है। सरकारी अस्पताल परिसर में स्थापित किए जा रहे शिशु पालना गृह का संपर्क अस्पताल के ड्यूटी कक्ष से होगा। यानि अलार्म बजने पर ड्यूटी पर तैनात स्वास्थ कर्मी बिना देरी के नवजात बच्चे को अपने संरक्षण में ले लेगा।
बाईट- 1 डां. मनोज अग्रवाल, बीसीएमएचओ सूरतगढ़
बाईट- 2 योगेश स्वामी, विविधा संस्था अध्यक्ष
बाईट- 3 नीलम सागवान, बाल कल्याण समिति सदस्य
विजय स्वामी सूरतगढ़
मों. 9001606958
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.