श्रीगंगानगर. कोरोना संकट के बाद परीक्षाओं पर लगी पाबंदी के चलते भले ही 2020 सेशन के विद्यार्थियों को प्रमोट किया गया है, लेकिन अब 2021 में विश्वविद्यालय में परीक्षाएं करवाने की तैयारिया शुरू हो चुकी है.
हालांकी 2021 में जनवरी माह में महाविद्यालय खुलने के बाद परीक्षा सत्र में पढ़ाई पूरी न होने के बाद भी अब 2021 में होने वाली परीक्षाओं के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है. जिले के कॉलेजों में यूनिवर्सिटी परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया शुरू होने के बाद अब महाविद्यालयो में फार्म भरने वालों के लंबी लाइनें लगने लगी है. हालांकि परीक्षा कब होगी इसके बारे में तिथि निर्धारित नहीं हुई है.
कोरोना संकट के बाद जनवरी में कक्षाए शुरू होने के बाद से विद्यालयों में पढ़ाई पटरी पर नहीं आई है. अधिकतर छात्र-छात्राएं अभी भी महाविद्यालयों में कक्षाएं लगाने के लिए नियमित रूप से नहीं आ रहे हैं, लेकिन बावजूद उसके अब विश्वविद्यालय ने परीक्षा फार्म की प्रक्रिया शुरू कर दी है.
माना जा रहा है कि अप्रैल-मई में 2021 सत्र की परीक्षाएं करवाई जा सकती है. फिलहाल परीक्षा फार्म भरने की प्रक्रिया विश्वविद्यालय द्वारा शुरू कर दी गई है. इसी क्रम में चौधरी बल्लू राम गोदारा कन्या राजकीय कन्या महाविद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती मंजू गोयल ने बताया कि कोरोना से बचने के लिए लॉकडाउन के बाद महाविद्यालय में इस सत्र की पढ़ाई अभी पूरी नहीं हुई है, लेकिन सिलेबस को कम कर के 2021 में परीक्षा करवाने की तैयारी विश्वविद्यालय की ओर से की जा रही है.
पढ़ें- केवल पत्थर लगाने से नहीं होती वाहवाही, जनता सब जानती है : राजेंद्र राठौड़
उन्होंने बताया कि करोना संकट के दौरान महाविद्यालय की ओर से विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन कक्षाएं लगाकर पढाई करवाई गई थी, लेकिन फिर भी ग्रामीण क्षेत्र से जुड़े विद्यार्थियों को सिलेबस पूरा करने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. बहरहाल विश्वविद्यालय की तरफ से परीक्षा आवेदन शुरू किए गए हैं, उसके बाद ही पता चलेगा की परीक्षाएं कब तक सम्पन्न करवाई जाएगी.