श्रीगंगानगर. भारतीय जीवन बीमा निगम श्रीगंगानगर शाखा के सभी वर्ग के कर्मचारी केंद्रीय बजट में एलआईसी के आईपीओ के विरोध में सामूहिक हड़ताल पर रहे. सचिव राजकुमार गोस्वामी ने बताया कि केंद्र सरकार के इस निर्णय के खिलाफ मंगलवार को सांकेतिक हड़ताल रखी गई. इसमें स्थानीय शाखा प्रथम के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी शामिल हुए.
वहीं, शाखा प्रथम के अध्यक्ष राजीव और शाखा द्वितीय के अध्यक्ष कृष्ण, ग्राम विकास अधिकारी बीएल बेरवा ने भी सरकार के इस कदम को जनविरोधी बताते हुए एलआईसी के आईपीओ का निर्णय वापस लेने की मांग की. पिछले दिवस भी सरकार के निर्णय के खिलाफ इन कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया था. सभी कर्मचारियों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए जोरदार नारेबाजी की. वहीं रायसिंहनगर में भी भारतीय जीवन बीमा निगम के निजीकरण के विरोध में शाखा के सभी कर्मचारी अधिकारी विरोध प्रदर्शन किया.
पढ़ें- श्रीगंगानगर: आयुध भंडारण के लिए भूमि अधिग्रहण, किसानों में रोष
ग्राम विकास अधिकारी बी एल बेरवा ने कहा कि एलआईसी को निजीकरण करने का केंद्र सरकार का यह संकेत है. ऐसे में सरकार के आईपीओ के विरोध में एलआईसी के तमाम कर्मचारी अधिकारी आने वाले दिनों में सड़कों पर उतर कर इस फैसले को वापस लेने की मांग करेंगे. हड़ताल कर रहे इन कर्मचारी अधिकारियों का कहना है कि सरकार एलआईसी को पूर्णतया बंद कर निजी हाथों में यह कार्य देना चाहती है. ऐसे में एलआईसी के लाखों कर्मचारी बेरोजगार हो जायेगें.