ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में मिलावटखोर सक्रिय, जनता के स्वास्थ्य के साथ हो रहा खिलवाड़

श्रीगंगानगर में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपल से आई रिपोर्ट के मुताबिक जिले में मिलावटखोर सक्रिय हैं. रिपोर्ट के अनुसार जिला मुख्यालय पर मिलावटी सामग्री अधिक बेची जा रही है. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में मिलावटखोर कम सक्रिय नजर आ रहे हैं.

श्रीगंगानगर में मिलावटखोर सक्रिय, adulterants active in sriganganagar
श्रीगंगानगर में मिलावटखोर
author img

By

Published : Dec 18, 2019, 9:12 PM IST

श्रीगंगानगर. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपल से आई रिपोर्ट के मुताबिक जिला मुख्यालय पर मिलावटी सामग्री अधिक बेची जा रही है. मिलावटखोर बेखौफ़ होकर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में मिलावटखोर कम सक्रिय नजर आ रहे हैं. यही वजह है की जिला मुख्यालय के बजाए ग्रामीण क्षेत्र में मिलावटी सामान की बिक्री कम हो रही है.

राज्य सरकार के निर्देशों पर श्रीगंगानगर जिले में समय-समय पर खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही यह कार्रवाई आगामी दिनों में भी जारी रहेगी. विगत अक्टूबर माह में की गई कार्रवाई में लिए गए खाद्य पदार्थ नमूनों की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है. जिसमें काफी खामियां नजर आ रही हैं.

उल्लेखनीय है कि सीएमएचओ डॉ गिरधारी लाल मेहरडा के निर्देश में खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिराम वर्मा ने टीम सहित विभिन्न संस्थानों पर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए थे. राज्य स्तरीय लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार घी, ब्रेड और दूध आदि के नमूनों में कुछ अनसेफ, तो कुछ मिस ब्रांड और सब स्टैंडर्ड आए हैं. विभाग की ओर से गणेशगढ़ स्थित घी विक्रेता देवीलाल वर्मा के यहां घी का नमूना लिया गया था. जो जांच में अब अनसेफ और सब्सटेंडर्ड आया है.

श्रीगंगानगर में मिलावटखोर सक्रिय

पढ़ें: जयपुर बम धमाकों का एक आरोपी छूटना सरकार के कमजोर पक्ष को उजागर करता है : सतीश पूनिया

वहीं शहर के रीको स्थित पारस फूड प्रोडक्ट्स से पारस ब्रेड का नमूना लिया गया था. जो अब मिस ब्रांड आया है. तीन पुली स्थित मदर डेयरी से गाय के दूध का सैंपल लिया गया, जो सब्सटेंडर्ड आया है. इसी तरह सात ई छोटी स्थित न्यू विजय ट्रेडिंग कंपनी से हरियाणा च्वाइस ब्रांड का घी सैंपल लिया गया था, जो अनसेफ और मिस ब्रांड आया है. यहीं से कॉउ स्पेशल ब्रांड के घी का सैंपल लिया गया, जो सब्सटेंडर्ड आया है. इसी संस्थान से प्रिंस गोल्ड सरसों तेल का नमूना लिया गया. जो अनसेफ, सब्सटेंडर्ड और मिस ब्रांड आया है.

इसी तरह फ्री फन ब्रांड का नमकीन कुरकुरे का सैंपल मिस ब्रांड आया है. वहीं श्रीकरणपुर से राम स्वीट हाउस की मिठाई और एसएस आयल एंड फूड इंडस्ट्री रिको से लिए गए तेल का सैंपल सही पाया गया. विभाग की ओर से अब इनके खिलाफ खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत आगामी कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे खाद पदार्थों को लेकर सावधानी बरतें और अवधि पार के साथ शुद्धता आदि का ध्यान रखते हुए सामग्री खरीदें. मिलावट आदि के संबंध में विभाग को सूचित करें ताकि अशुद्ध सामग्री बेचान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

श्रीगंगानगर. स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपल से आई रिपोर्ट के मुताबिक जिला मुख्यालय पर मिलावटी सामग्री अधिक बेची जा रही है. मिलावटखोर बेखौफ़ होकर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे हैं. जबकि ग्रामीण क्षेत्र में मिलावटखोर कम सक्रिय नजर आ रहे हैं. यही वजह है की जिला मुख्यालय के बजाए ग्रामीण क्षेत्र में मिलावटी सामान की बिक्री कम हो रही है.

राज्य सरकार के निर्देशों पर श्रीगंगानगर जिले में समय-समय पर खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है. साथ ही यह कार्रवाई आगामी दिनों में भी जारी रहेगी. विगत अक्टूबर माह में की गई कार्रवाई में लिए गए खाद्य पदार्थ नमूनों की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है. जिसमें काफी खामियां नजर आ रही हैं.

उल्लेखनीय है कि सीएमएचओ डॉ गिरधारी लाल मेहरडा के निर्देश में खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिराम वर्मा ने टीम सहित विभिन्न संस्थानों पर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए थे. राज्य स्तरीय लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार घी, ब्रेड और दूध आदि के नमूनों में कुछ अनसेफ, तो कुछ मिस ब्रांड और सब स्टैंडर्ड आए हैं. विभाग की ओर से गणेशगढ़ स्थित घी विक्रेता देवीलाल वर्मा के यहां घी का नमूना लिया गया था. जो जांच में अब अनसेफ और सब्सटेंडर्ड आया है.

श्रीगंगानगर में मिलावटखोर सक्रिय

पढ़ें: जयपुर बम धमाकों का एक आरोपी छूटना सरकार के कमजोर पक्ष को उजागर करता है : सतीश पूनिया

वहीं शहर के रीको स्थित पारस फूड प्रोडक्ट्स से पारस ब्रेड का नमूना लिया गया था. जो अब मिस ब्रांड आया है. तीन पुली स्थित मदर डेयरी से गाय के दूध का सैंपल लिया गया, जो सब्सटेंडर्ड आया है. इसी तरह सात ई छोटी स्थित न्यू विजय ट्रेडिंग कंपनी से हरियाणा च्वाइस ब्रांड का घी सैंपल लिया गया था, जो अनसेफ और मिस ब्रांड आया है. यहीं से कॉउ स्पेशल ब्रांड के घी का सैंपल लिया गया, जो सब्सटेंडर्ड आया है. इसी संस्थान से प्रिंस गोल्ड सरसों तेल का नमूना लिया गया. जो अनसेफ, सब्सटेंडर्ड और मिस ब्रांड आया है.

इसी तरह फ्री फन ब्रांड का नमकीन कुरकुरे का सैंपल मिस ब्रांड आया है. वहीं श्रीकरणपुर से राम स्वीट हाउस की मिठाई और एसएस आयल एंड फूड इंडस्ट्री रिको से लिए गए तेल का सैंपल सही पाया गया. विभाग की ओर से अब इनके खिलाफ खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत आगामी कार्रवाई की जाएगी. स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे खाद पदार्थों को लेकर सावधानी बरतें और अवधि पार के साथ शुद्धता आदि का ध्यान रखते हुए सामग्री खरीदें. मिलावट आदि के संबंध में विभाग को सूचित करें ताकि अशुद्ध सामग्री बेचान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके.

Intro:श्रीगंगानगर : जिले में मिलावट खोर सक्रिय हैं।स्वास्थ्य विभाग द्वारा लिए गए सैंपल से आई रिपोर्ट के आंकड़ो के मुताबिक जिला मुख्यालय पर मिलावटी सामग्री अधिक बेची जा रही है और मिलावटखोर बेखौफ़ होकर जनता के स्वास्थ्य से खिलवाड़ कर रहे है।जबकि ग्रामीण क्षेत्र में मिलावटखोर कम सक्रिय नजर आ रहे हैं।यही वजह है की जिला मुख्यालय के बजाये ग्रामीण क्षेत्र में मिलावटी सामान की बिक्री कम हो रही है।राज्य सरकार के निर्देशों पर श्रीगंगानगर जिले में समय-समय पर खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत आवश्यक कार्रवाई की जा रही है और यह कार्रवाई आगामी दिनों में भी जारी रहेगी। विगत अक्टूबर माह में की गई कार्रवाई के दौरान लिए गए खाद्य पदार्थ नमूनों की जांच रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली है,जिसमें काफी खामियां नजर आ रही है।उल्लेखनीय है कि सीएमएचओ डॉ गिरधारी लाल मेहरडा के निर्देश में खाद्य सुरक्षा अधिकारी हरिराम वर्मा ने टीम सहित विभिन्न संस्थानों पर खाद्य पदार्थों के नमूने लिए थे। राज्य स्तरीय लैब से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार घी,ब्रेड व दूध आदि के नमूनों में कुछ अनसेफ तो कुछ मिस ब्रांड व सब स्टैंडर्ड आए हैं। विभाग की ओर से गणेशगढ़ स्थित घी विक्रेता देवीलाल पुत्र रामलाल वर्मा के यहां घी का नमूना लिया गया था जो जांच में अब अनसेफ व सब्सटेंडर्ड आया है।


Body:शहर के रीको स्थित पारस फूड प्रोडक्ट्स से पारस ब्रेड का नमूना लिया गया था जो अब मिस ब्रांड आया है।तीन पुलिस स्थित ममड डेयरी से गाय के दूध का सैंपल लिया गया जो सब्सटेंडर्ड आया है। इसी तरह सात ई छोटी स्थित न्यू विजय ट्रेडिंग कंपनी से हरियाणा चोईस ब्रांड का घी सैंपल लिया गया था,जो अनसेफ व मिस ब्रांड आया है। यहीं से कॉउ स्पेशल ब्रांड के घी का सैंपल लिया गया जो सब्सटेंडर्ड आया है। इसी संस्थान से प्रिंस गोल्ड सरसों तेल का नमूना लिया गया जो अनसेफ,सब्सटेंडर्ड व मिस ब्रांड आया है। इसी तरह फ्री फन ब्रांड का नमकीन कुरकुरे का सैंपल मिस ब्रांड आया है। वही श्रीकरणपुर से राम स्वीट हाउस की मिठाई और एसएस आयल एंड फूड इंडस्ट्री रिको से लिए गए तेल का सैंपल सही पाए गए।विभाग की ओर से अब इनके खिलाफ खाद सुरक्षा अधिनियम के तहत आगामी कार्रवाई की जाएगी।स्वास्थ्य विभाग ने आमजन से अपील की है कि वे खाद पदार्थों को लेकर सावधानी बरतें एवं अवधि पार व शुद्धता आदि का ध्यान रखते हुए सामग्री खरीदें। मिलावट आदि के संबंध में विभाग को सूचित करें ताकि अशुद्ध सामग्री बेचान करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा सके।

बाईट : गिरधारी लाल मेहरडा,सीएमएचो।


Conclusion:जिला मुख्यालय पर मिलावटखोर सक्रिय।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.