श्रीगंगानगर. नगर परिषद आयुक्त प्रियंका बुडानिया की गाड़ी में लाखों रुपये की नकदी बरामदगी के मामले में एसीबी ने जांच शुरू कर दी है. एसीबी जब्त राशि को लेकर कई लोगों से पूछताछ कर रही है. जानकारी के अनुसार, लंबी छुट्टी पर जयपुर जा रही नगर परिषद आयुक्त प्रियंका बुडानिया की गाड़ी से लक्ष्मणगढ़ हाईवे पर एसीबी ने एक लाख 40 हजार की नकदी बरामद की थी. पूछताछ में आयुक्त ने बताया कि वह इन नकदी को अपने परिचितों से लेकर आई है. ऐसे में अब एसीबी उन लोगों से इस बात की तस्दीक कर रही है कि उन्होंने कितनी रकम कब दी. हालांकि, विभाग की यह जांच गुप्त रखी गई है. रकम मिलने के तुरंत बाद एसीबी टीम एक्शन में आई और श्रीगंगानगर की टीम को भी सचेत करते हुए जांच के लिए बिंदु दिए.
यह भी पढ़ें: किसानों के भारत बंद का राजस्थान में असर, अजमेर में बंद दिखे बाजार
स्थानीय चौकी के डीएसपी वेद प्रकाश लखोटिया ने उन लोगों से बातचीत की, जिन लोगों से प्रियंका बुडानिया ने रुपये उधार लेकर आना बताया था. इसके अलावा आयुक्त बुडानिया के निवास की तलाशी लेने का प्रयास किया गया, लेकिन ताला लगा होने के कारण जांच नहीं हो पाई. जिसके बाद मकान को सील कर दिया गया. जांच के लिए मकान की तलाशी लेनी जरूरी थी, जिसके लिए प्रियंका बुडानिया को बुलाया गया.
यह भी पढ़ें: भारत बंद के दौरान जयपुर में NSUI और भाजयुमो कार्यकर्ताओं के बीच झड़प, पुलिस की मौजूदगी में लाठी-भाटा जंग
मंगलवार को प्रियंका बुडानिया अपने कुछ परिजनों के साथ गंगानगर पहुंची. आयुक्त के पहुंचने के बाद एसीबी टीम भी डीएसपी वेद प्रकाश लखोटिया के नेतृत्व में आयुक्त के निवास पर पहुंची और मकान की तलाशी ली. वेद प्रकाश लखोटिया ने बताया कि नगर परिषद से संबंधित व अन्य दस्तावेज मिले हैं. इसके बारे में विस्तार से बताया जाना संभव नहीं है. उन्होंने कहा कि जांच रिपोर्ट गोपनीय है और इसे आला अधिकारियों को ही प्रेषित किया जाएगा. इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.