ETV Bharat / city

स्पेशल स्टोरी : मोहब्बत के लिए सात समंदर पार कर आई 'अंग्रेजी मैम' टेमी, खुद से 12 साल छोटे सुनील से रचाई शादी

कहते हैं प्यार जब परवान चढ़ता है तो उसे पाने के लिए आशिक सात समंदर पार भी जा सकता है. ऐसा ही एक मामला श्रीगंगानगर में सामने आया है जब अपने महबूब की खातिर 37 साल की अंग्रेजी मैम खुद से 12 वर्ष छोटे प्रेमी से मिलने अमेरिका से भारत आ पहुंची.

american women weds indian, अंग्रेजी मैम की शादी
author img

By

Published : Sep 16, 2019, 11:15 PM IST

श्रीगंगानगर : राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले 25 वर्षीय सुनील वाल्मीकि की अंग्रेजी मैम से मोहब्बत सोशल मीडिया के जरिए परवान चढ़ी. ग्रांड फॉर्क्स, नॉर्थ सकाता में रहने वाली टेमी लिन (Tammy Lynn Wilhelm) से सुनील की दोस्ती हुई. करीब साल भर तक चली ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई टेम्मी और सुनील को पता ही नहीं चला. फिर तो फिर दोनों एक दूसरे के लिए मर मिटने की कसमें भी खा ली और सात जन्म के रिश्ते में बंधने का फैसला लिया.

सात समंदर पार शादी रचाने आई इंगलिश मैम

प्रेमी सुनील ने बताया कि जब उनकी दोस्ती हुई तो भारत में ही रह रहा था. लेकिन जब ये दोस्ती प्यार में बदली तो उसने अमेरिका जाकर टेमी से मिलने का मन बना लिया. मगर आर्थिक तंगी के कारण सुनील अमेरिका नहीं जा सकता था. तो ऐसे में टेम्मी ने ही भारत आकर सुनील से मिलने का मन बनाया, और वो आ गई सात समंदर पार अपने प्यार के लिए भारत.

पढ़ेंः राजस्थान में कांग्रेस अक्टूबर से चलाएगी मेंबरशिप ड्राइव, 18 से 23 साल तक के युवाओं पर रहेगी पैनी नजर

टेमी 11 सितंबर को भारत आई और दिल्ली में दोनों ने कोर्ट मैरिज की. जिसके बाद दोनों ने शनिवार को हिंदू रीति रिवाज से श्रीगंगानगर में शादी रचा ली. शादी से पहले टेमी ने हाथों में मेहंदी रचाई और सुहाग की लंबी उम्र के लिए मंगलसूत्र भी पहना. हाथों में पंजाबी चूड़ा और आभूषण पहन टेमी ने खुद को भारतीय संस्कृति में रचा बसा लिया. इतना ही नहीं अपनी सास के पांव छूकर टेमी ने उनका दिल जीत लिया और बदले में शुगना के रूप में सोने का कंगन भी उसे भेंट स्वरूप मिल गया.

श्रीगंगानगर शहर के पुरानी आबादी वार्ड नंबर 8 का रहने वाला सुनील कुमार वाल्मीकि अपनी मां के साथ मामा के यहां रहता है. सुनील ने बताया कि उसने टेमी को अपनी आर्तिक तंगी के बारे में पहले ही बता दिया था. लेकिन उसने इन सब चीजों की परवाह ना करते हुए शादी के पवित्र रिश्ते में बंधने का पूरा मन बना लिया. वहीं 31 अक्टूबर 1966 को जन्मी टेमी ने अपने पूर्व पति रॉबर्ट कुक (Robert Cook Jc) से 2011 में तलाक लिया था. टेमी के एक बच्चा भी था जो अब उसके पूर्व पति के पास रहता है.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्टः जब प्रस्ताव हुए फेल तो जुगाड़ से किया गया रेस्क्यू...तीन दिन से बाढ़ में फंसे थे स्कूली बच्चों समेत 254 लोग

9 वी पास सुनील को टेमी से अंग्रेजी में बात करने में दिक्कत होती थी तो उसने गूगल का सहारा लिया. सुनील आईलेटस करके अपनी टेमी के पास जाना चाहता था लेकिन मगर आर्थिक तंगी के अभाव में कुछ नहीं कर पाया. ऐसे में टेमी को खुद ही भारत आना पड़ा, वो भी प्यार के पीछे.

टेमी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं जबकि सुनील अटक-अटक कुछ शब्द ही बोल पाते हैं. लेकिन सुनील ने इसका तोड़ निकाल लिया है. वो मोबाइल पर हिंदी को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करके बात कर लेते हैं. टेमी बताया कि वे अपने पति सुनील के साथ गरीबी के माहौल में ही रहकर खुश हैं. हालांकि अब टेमी को 19 सितम्बर को वापस अमेरिका जाना होगा. सुनील का कहा टेमी ने उसे अमेरिका बुलाने का वादा किया है, जिसके बाद वो दोनों वहीं रहेंगे.

श्रीगंगानगर : राजस्थान के श्रीगंगानगर के रहने वाले 25 वर्षीय सुनील वाल्मीकि की अंग्रेजी मैम से मोहब्बत सोशल मीडिया के जरिए परवान चढ़ी. ग्रांड फॉर्क्स, नॉर्थ सकाता में रहने वाली टेमी लिन (Tammy Lynn Wilhelm) से सुनील की दोस्ती हुई. करीब साल भर तक चली ये दोस्ती कब प्यार में बदल गई टेम्मी और सुनील को पता ही नहीं चला. फिर तो फिर दोनों एक दूसरे के लिए मर मिटने की कसमें भी खा ली और सात जन्म के रिश्ते में बंधने का फैसला लिया.

सात समंदर पार शादी रचाने आई इंगलिश मैम

प्रेमी सुनील ने बताया कि जब उनकी दोस्ती हुई तो भारत में ही रह रहा था. लेकिन जब ये दोस्ती प्यार में बदली तो उसने अमेरिका जाकर टेमी से मिलने का मन बना लिया. मगर आर्थिक तंगी के कारण सुनील अमेरिका नहीं जा सकता था. तो ऐसे में टेम्मी ने ही भारत आकर सुनील से मिलने का मन बनाया, और वो आ गई सात समंदर पार अपने प्यार के लिए भारत.

पढ़ेंः राजस्थान में कांग्रेस अक्टूबर से चलाएगी मेंबरशिप ड्राइव, 18 से 23 साल तक के युवाओं पर रहेगी पैनी नजर

टेमी 11 सितंबर को भारत आई और दिल्ली में दोनों ने कोर्ट मैरिज की. जिसके बाद दोनों ने शनिवार को हिंदू रीति रिवाज से श्रीगंगानगर में शादी रचा ली. शादी से पहले टेमी ने हाथों में मेहंदी रचाई और सुहाग की लंबी उम्र के लिए मंगलसूत्र भी पहना. हाथों में पंजाबी चूड़ा और आभूषण पहन टेमी ने खुद को भारतीय संस्कृति में रचा बसा लिया. इतना ही नहीं अपनी सास के पांव छूकर टेमी ने उनका दिल जीत लिया और बदले में शुगना के रूप में सोने का कंगन भी उसे भेंट स्वरूप मिल गया.

श्रीगंगानगर शहर के पुरानी आबादी वार्ड नंबर 8 का रहने वाला सुनील कुमार वाल्मीकि अपनी मां के साथ मामा के यहां रहता है. सुनील ने बताया कि उसने टेमी को अपनी आर्तिक तंगी के बारे में पहले ही बता दिया था. लेकिन उसने इन सब चीजों की परवाह ना करते हुए शादी के पवित्र रिश्ते में बंधने का पूरा मन बना लिया. वहीं 31 अक्टूबर 1966 को जन्मी टेमी ने अपने पूर्व पति रॉबर्ट कुक (Robert Cook Jc) से 2011 में तलाक लिया था. टेमी के एक बच्चा भी था जो अब उसके पूर्व पति के पास रहता है.

पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्टः जब प्रस्ताव हुए फेल तो जुगाड़ से किया गया रेस्क्यू...तीन दिन से बाढ़ में फंसे थे स्कूली बच्चों समेत 254 लोग

9 वी पास सुनील को टेमी से अंग्रेजी में बात करने में दिक्कत होती थी तो उसने गूगल का सहारा लिया. सुनील आईलेटस करके अपनी टेमी के पास जाना चाहता था लेकिन मगर आर्थिक तंगी के अभाव में कुछ नहीं कर पाया. ऐसे में टेमी को खुद ही भारत आना पड़ा, वो भी प्यार के पीछे.

टेमी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती हैं जबकि सुनील अटक-अटक कुछ शब्द ही बोल पाते हैं. लेकिन सुनील ने इसका तोड़ निकाल लिया है. वो मोबाइल पर हिंदी को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करके बात कर लेते हैं. टेमी बताया कि वे अपने पति सुनील के साथ गरीबी के माहौल में ही रहकर खुश हैं. हालांकि अब टेमी को 19 सितम्बर को वापस अमेरिका जाना होगा. सुनील का कहा टेमी ने उसे अमेरिका बुलाने का वादा किया है, जिसके बाद वो दोनों वहीं रहेंगे.

Intro:श्रीगंगानगर : कहते हैं प्यार जब परवान चढ़ता है तो उसे पाने के लिए आशिक सात समंदर पार भी जा सकता है। ऐसा ही एक मामला श्रीगंगानगर में देखने को मिला जब अपने आशिक को पाने की चाहत में 37 वर्षीय प्रेमिका खुद से 12 वर्ष छोटे प्रेमी से मिलने अमेरिका से भारत आ पहुंची।




Body:दरअसल श्रीगंगानगर के रहने वाले 25 वर्षीय सुनील वाल्मीकि की इंस्टाग्राम पर Grand Forks,North Sakata में रहने वाली Tammy Lynn Wilhelm से दोस्ती हुई.करीब साल भर तक चली दोस्ती कब प्यार में बदल गई टेम्मी ओर सुनील को पता ही नहीं चला। दोस्ती प्यार में बदली तो फिर दोनों एक दूसरे के लिए मर मिटने की कसमें खाने लगे ओर थोड़े समय ही बाद एक दूजे का होने का फैसला कर लिया। सोशल मीडिया पर हुई दोस्ती के बाद दोनों का प्यार ऐसा परवान चढ़ा कि युवक ने अमेरिका जाकर टेमी से मिलने का मन बना लिया। मगर आर्थिक तंगी के कारण सुनील अमेरिका नहीं जा सकता था। तो ऐसे में टेम्मी ने ही भारत आकर सुनील से मिलने का मन बनाया और टेमी सब कुछ छोड़कर भारत आ गई। भारत आई इस विदेशी महिला ने शनिवार को हिंदू रीति रिवाज के अनुसार श्रीगंगानगर के सुनील से शादी रचा ली। 31 ओकटुबर 1966 में जन्मी है। टेम्मी ने अपने पूर्व पति Robert Cook Jc से 2011 में तलाक लिया। टेम्मी के एक बच्चा भी था जो अब उसके पति के पास रहता है। टेम्मी के पिता का नाम John Edward Wilhelm ओर माता का नाम Linda Irene Stokes है। शादी से पहले टेम्मी ने हाथो में मेहंदी रचाई ओर सुहाग की लंबी उम्र के लिए मंगलसूत्र पहना है। हाथो में पंजाबी चूड़ा ओर आभूषण टेम्मी को भारतीय संस्कृति में रच बसा दिया है। टेम्मी ने भारतीय रीति रिवाज के अनुसार ही अपनी सास के पांव दबाकर सगुन के रूप में सोने का कड़ा दिया है।

श्रीगंगानगर शहर के पुरानी आबादी वार्ड नंबर 8 के पास रहने वाले सुनील कुमार वाल्मीकि 25 वर्षीय अपनी मां के साथ मामा के यहां रहता है। वह पीओपी का मिस्त्री है करीब एक डेढ़ साल पहले फेसबुक पर उसकी दोस्ती अमेरिका की टैमी से हो गई। टेमी तलाकशुदा महिला है। दोनों की दोस्ती कुछ समय में ही प्यार में बदल गई और कसमे वादे होने लगे। इस दौरान ही दोनों एक दूसरे से शादी रचाने की इच्छा जताई। लेकिन सुनील कुमार ने उसको खुद के बारे में सब कुछ बता दिया था कि वह आर्थिक रूप से कमजोर है। इसके बाद भी वह नहीं मानी और उससे मिलने की इच्छा जताई। 9वी पास सुनील को टेम्मी से अंग्रेजी में बात करने में दिक्कत होती थी तो सुनील ने गूगल ट्रांसलेटर से इंग्लिश में बात करनी शुरू की। सुनील अपनी प्रेमीका से मिलने के लिए अमेरिका जाना चाहता था जिसके लिए उसे किसी ने आईलेट की तैयारी करने की सलाह दी मगर आर्थिक तंगी के अभाव में कुछ नहीं कर पाया। ऐसे में टेम्मी ने फैसला लिया कि वह सुनील से मिलने भारत आ रही है। इस पर युवक की खुशी का ठिकाना नहीं रहा उसने अपने परिवार के लोगों को इस बारे में बताया। परिजनों ने कोई आपत्ति नहीं की और 11 सितंबर को टेमी दिल्ली एयरपोर्ट पर उतरी। जहां युवक उसको लेने के लिए गया था। दिल्ली में दोनों ने कोर्ट मैरिज की और उसके बाद सुनिल टेम्मी को लेकर श्रीगंगानगर अपने घर आ गया। जहां विदेशी दुल्हन के स्वागत में देखने के लिए आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई। इलाके में जिसने भी विदेशी महिला से शादी के बारे में सुना वे दौड़कर उसे देखने के लिए पहुंच गया। सुनील के घर बाहर आसपास के लोगों का तांता लग गया।टेम्मी बताती है की उसकी इच्छा थी कि वह सुनील के साथ हिंदू रीति रिवाज से शादी करें,तभी उसने श्रीगंगानगर आकर सुनील से शनिवार को मंदिर में हिंदू रीति-रिवाज से शादी रचाई और दुल्हन को अपने घर ले गया। सुनील शादी के बाद बहुत खुश है। टेम्मी फर्राटेदार अंग्रेजी बोलती है ओर सुनील कुमार को अंग्रेजी के कुछ शब्द ही बोलने आते हैं। टेम्मी हिंदी के कुछ शब्द समझती है लेकिन पूरी तरह समझ नहीं पाती है। इसके लिए सुनील ने इसका भी तोड़ निकाल लिया और मोबाइल पर हिंदी को अंग्रेजी में ट्रांसलेट करके बात कर लेते है।टेम्म जो बोलती है उसको हिंदी में ट्रांसलेट कर लिया जाता है। टेम्मी अब अपने पति सुनील के साथ गरीबी के माहौल में ही रहकर खुद को खुश बता रही है,लेकिन सुनील कहता है कि अभी टेम्मी को वह वापिस 19 सितम्बर को अमेरिका भेजेगा ओर थोड़े समय बाद टेम्मी उसे बुलाएगी तो वह वहां जाकर उसके साथ रहेगा।

बाइट : टेम्मी,इंग्लिस मम
बाइट : सुनील वाल्मीकि
बाइट : सुनील माँ


Conclusion:सात समंदर पास से आई इंग्लिश मम ने रचाई शादी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.