ETV Bharat / city

श्रीगंगानगर में 18 से 44 साल वालों का 21 केंद्रों पर होगा टीकाकरण

author img

By

Published : May 11, 2021, 9:30 AM IST

श्रीगंगानगर में 18 से 44 वर्ष आयु वाले युवाओं का वैक्सीनेशन शुरू हो गया है. जहां मंगलवार को 18 से 44 साल वालों के 21 केंद्रों पर टीकाकरण होगा, उन्हे कोविशिल्ड वैक्सीन लगेगी. वहीं तीन केंद्रों पर 45 से ऊपर वालों के कोवैक्सीन लगेगी.

Vaccination at 21 centers in Sriganganagar, श्रीगंगानगर में 21 केंद्रों पर टीकाकरण
श्रीगंगानगर में 21 केंद्रों पर टीकाकरण

श्रीगंगानगर. जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वाले युवाओं के टीकाकरण उत्साहपूर्ण प्रारंभ हुआ. अधिकांश केंद्रों पर सुबह नौ बजे से ही युवा पहुंचने शुरू हो गए, जहां उनका टीकाकरण हुआ. सोमवार को कुल आठ हजार लोगों के टीकाकरण हुआ, जिनमें तीन केंद्रों पर 45 से ऊपर वाले लोग भी शामिल हैं. वहीं जिले में अब तक 4 लाख 10 हजार 108 लोगों के टीकाकरण हो चुका है, जिनमें पहली डोज 3,26,327 और दूसरी डोज वाले 83,781 लोग शामिल हैं. मंगलवार को 18 से 44 साल वालों के 21 केंद्रों पर टीकाकरण होगा, जहां उनके कोविशिल्ड वैक्सीन लगेगी. वहीं तीन केंद्रों पर 45 से ऊपर वालों के कोवैक्सीन लगेगी.

सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि सोमवार को टीकाकरण के पहले दिन श्रीगंगानगर जिले के युवाओं ने बेहद उत्साहपूर्ण टीकाकरण करवाया और विभाग का पूरा सहयोग किया. युवाओं ने सभी केंद्रों स्टाफ का व्यापक सहयोग किया और मास्क लगाकर ही केंद्रों पर पहुंचे. वहीं अनेक युवाओं ने विभाग को सेल्फी, फोटो एवं वीडियो भेजकर अनुभव बताए और स्टाफ और अस्पताल की ओर से की गई व्यवस्थाओं की सराहना की.

उन्होंने मंगलवार को भी युवाओं से ऐसे सहयोग की अपील की है. टीकाकरण का समय सुबह 9 से शाम 6 बजे तक रहेगा. टीकाकरण केवल पंजीकरण के बाद स्लॉट बुक करवाने वालों के ही होगा और उन्हें केंद्र पर ऑनलाइन एपोयन्टमेंट स्लिप दिखानी होगी. जिन्होंने पूर्व में पंजीकरण करवाया है, उन्हें भी स्लॉट बुक करवाना होगा. ऐसे में अपील है कि केंद्र पर केवल वही युवा आएं, जिनके पास एपोयन्टमेंट स्लिप है.

डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि जिन केंद्रों पर 18 से 44 आयु वालों के टीकाकरण होगा, वहां अन्य किसी के टीकाकरण नहीं होगा. मंगलवार को 45 से ऊपर आयु वालों के लिए तीन टीकाकरण केंद्र निर्धारित किए गए हैं. जिसमें पुराना हॉस्पीटल परिसर स्थित यूपीएचसी अर्बन नंबर दो, अग्रसेननगर स्थित सबसेंटर जवाहरनगर (अग्रवाल हॉस्पीटल) एवं यूपीएचसी सूरतगढ में कोवैक्सीन लगेगी. यहां 45 से ऊपर वाले ऑनस्पॉट पंजीकरण करवा वैक्सीन लगवा सकते हैं. मंगलवार को इन 21 केंद्रों पर टीकाकरण होगा.

पढ़ें- सोनू सूद ने सुनी अजमेर की बेटियों की पुकार, ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसीवीर पहुंचाकर बचाई दो लोगों की जान

जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल, यूपीएचसी पुरानी आबादी, यूपीएचसी अशोक नगर एवं यूपीएचसी वार्ड नंबर चार-पांच पुरानी आबादी में टीकाकरण होगा. इसी तरह श्रीगंगानगर खण्ड के चूनावढ़ और हिंदुमलकोट, सादुलशहर खण्ड के सादुलशहर और लालगढ़, रायसिंहनगर खण्ड के रायसिंहनगर और समेजा कोठी, सूरतगढ़ खण्ड के सूरतगढ़ और राजियासर, अनूपगढ़ खण्ड के अनूपगढ़, श्रीविजयनगर और जैतसर, घड़साना खण्ड के घड़साना और रावला, पदमपुर खण्ड के पदमपुर और गजसिंहपुर, श्रीकरणपुर खण्ड के श्रीकरणपुर और गजसिंहुपर में कोविशिल्ड वैक्सीन लगेगी.

श्रीगंगानगर. जिले में 18 से 44 वर्ष आयु वाले युवाओं के टीकाकरण उत्साहपूर्ण प्रारंभ हुआ. अधिकांश केंद्रों पर सुबह नौ बजे से ही युवा पहुंचने शुरू हो गए, जहां उनका टीकाकरण हुआ. सोमवार को कुल आठ हजार लोगों के टीकाकरण हुआ, जिनमें तीन केंद्रों पर 45 से ऊपर वाले लोग भी शामिल हैं. वहीं जिले में अब तक 4 लाख 10 हजार 108 लोगों के टीकाकरण हो चुका है, जिनमें पहली डोज 3,26,327 और दूसरी डोज वाले 83,781 लोग शामिल हैं. मंगलवार को 18 से 44 साल वालों के 21 केंद्रों पर टीकाकरण होगा, जहां उनके कोविशिल्ड वैक्सीन लगेगी. वहीं तीन केंद्रों पर 45 से ऊपर वालों के कोवैक्सीन लगेगी.

सीएमएचओ डॉ. गिरधारी मेहरड़ा ने बताया कि सोमवार को टीकाकरण के पहले दिन श्रीगंगानगर जिले के युवाओं ने बेहद उत्साहपूर्ण टीकाकरण करवाया और विभाग का पूरा सहयोग किया. युवाओं ने सभी केंद्रों स्टाफ का व्यापक सहयोग किया और मास्क लगाकर ही केंद्रों पर पहुंचे. वहीं अनेक युवाओं ने विभाग को सेल्फी, फोटो एवं वीडियो भेजकर अनुभव बताए और स्टाफ और अस्पताल की ओर से की गई व्यवस्थाओं की सराहना की.

उन्होंने मंगलवार को भी युवाओं से ऐसे सहयोग की अपील की है. टीकाकरण का समय सुबह 9 से शाम 6 बजे तक रहेगा. टीकाकरण केवल पंजीकरण के बाद स्लॉट बुक करवाने वालों के ही होगा और उन्हें केंद्र पर ऑनलाइन एपोयन्टमेंट स्लिप दिखानी होगी. जिन्होंने पूर्व में पंजीकरण करवाया है, उन्हें भी स्लॉट बुक करवाना होगा. ऐसे में अपील है कि केंद्र पर केवल वही युवा आएं, जिनके पास एपोयन्टमेंट स्लिप है.

डॉ. मेहरड़ा ने बताया कि जिन केंद्रों पर 18 से 44 आयु वालों के टीकाकरण होगा, वहां अन्य किसी के टीकाकरण नहीं होगा. मंगलवार को 45 से ऊपर आयु वालों के लिए तीन टीकाकरण केंद्र निर्धारित किए गए हैं. जिसमें पुराना हॉस्पीटल परिसर स्थित यूपीएचसी अर्बन नंबर दो, अग्रसेननगर स्थित सबसेंटर जवाहरनगर (अग्रवाल हॉस्पीटल) एवं यूपीएचसी सूरतगढ में कोवैक्सीन लगेगी. यहां 45 से ऊपर वाले ऑनस्पॉट पंजीकरण करवा वैक्सीन लगवा सकते हैं. मंगलवार को इन 21 केंद्रों पर टीकाकरण होगा.

पढ़ें- सोनू सूद ने सुनी अजमेर की बेटियों की पुकार, ऑक्सीजन सिलेंडर और रेमडेसीवीर पहुंचाकर बचाई दो लोगों की जान

जिला मुख्यालय पर जिला अस्पताल, यूपीएचसी पुरानी आबादी, यूपीएचसी अशोक नगर एवं यूपीएचसी वार्ड नंबर चार-पांच पुरानी आबादी में टीकाकरण होगा. इसी तरह श्रीगंगानगर खण्ड के चूनावढ़ और हिंदुमलकोट, सादुलशहर खण्ड के सादुलशहर और लालगढ़, रायसिंहनगर खण्ड के रायसिंहनगर और समेजा कोठी, सूरतगढ़ खण्ड के सूरतगढ़ और राजियासर, अनूपगढ़ खण्ड के अनूपगढ़, श्रीविजयनगर और जैतसर, घड़साना खण्ड के घड़साना और रावला, पदमपुर खण्ड के पदमपुर और गजसिंहपुर, श्रीकरणपुर खण्ड के श्रीकरणपुर और गजसिंहुपर में कोविशिल्ड वैक्सीन लगेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.