श्रीगंगानगर. कोरोना संकट काल में हुए लॉकडाउन से भले ही पुलिस ने सख्ती कर रखी हो लेकिन तस्कर, तस्करी करने से बाज नहीं आ रहे हैं. श्रीगंगानगर में मादक पदार्थों के खिलाफ चलाया गया अभियान लॉकडाउन के दौरान बंद हो गया था, जिससे अब तस्कर फिर से सक्रिय होने लगे हैं. इसी क्रम में पुलिस और बीएसएफ ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए नशीली गोलियों के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. संयुक्त रूप से की गई इस कार्रवाई में बीएसएफ और रायसिंहनगर थाना पुलिस की भागीदारी शामिल है.
बता दें कि रायसिंहनगर थाना क्षेत्र में विजयनगर रोड पर सीमा सुरक्षा बल की सामान्य शाखा को एक सूचना मिली, जिस पर बीएसएफ टीम ने 156 बटालियन के कमांडेंट करणवीर सिंह डोगरा के निर्देश पर पुलिस से साथ मिलकर कारवाई को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार विजयनगर सड़क पर नाकेबंदी कर दो व्यक्तियों को लगभग तीन हजार नशीली गोलियों के साथ पकड़ा है.
पढ़ें- बीडी कल्ला पहुंचे विष्णुदत्त विश्नोई के निवास स्थान, परिजनों ने की न्यायपूर्ण जांच की मांग
जानकारी के अनुसार बीएसएफ को सूचना मिली थी कि दो युवक नशीली गोलियां सप्लाई करने विजयनगर जा रहे हैं, जिस पर बीएसएफ के अधिकारियों ने रायसिंहनगर थाना पुलिस अधिकारियों से संपर्क कर इसकी जानकारी दी. इस पर पुलिस ने संयुक्त टीम का गठन कर सूचना पर नाकाबंदी की. इस दौरान दोनों तस्करों राजेंद्र और मुनाफ को नशीली 3 हजार ट्रामाडोल की गोलियों के साथ गिरफ्तार कर लिया गया.
फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया है. वहीं, मामले की जांच विजयनगर थाना अधिकारी को सौंपी गई है. इस पूरे मामले की जांच विजयनगर थाना अधिकारी विक्रम तिवाड़ी को दी गई है.