सीकर. विश्व एड्स दिवस के मौके पर सीकर में रविवार को जागरूकता रैली का आयोजन किया गया. इसके अलावा एक दिन पहले शहर में एड्स के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए कैंडल मार्च भी निकाला गया था.
सीकर के श्री कल्याण राजकीय अस्पताल के नर्सिंग स्टूडेंट और डॉक्टरों ने विश्व एड्स दिवस के मौके पर जागरूकता रैली निकाली. यह जागरूकता रैली कल्याण अस्पताल से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए गुजरी. रैली में नर्सिंग स्टूडेंट्स हाथों में एड्स से बचाव की तख्तियां लेकर लोगों को जागरूक करते नजर आए.
इस मौके पर सीकर के डॉक्टर्स की ओर से एक सेमिनार का आयोजन भी किया जा रहा है. यह सेमिनार 2 दिन चलेगा और सोमवार को इसका समापन होगा. एसके अस्पताल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉक्टर देवेंद्र दाधीच ने बताया कि एड्स की बीमारी का अभी भी कोई इलाज नहीं है, केवल बचाव ही इसका उपचार है.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्टः बढ़ते नए रोगियों के साथ साथ दवाई छोड़ने वाले संक्रमित बन रहे हैं परेशानी
इसलिए लोगों को इस बीमारी से सतर्क रहने की जरूरत है. उन्होंने कहा कि आज भी लोगों में इस बीमारी को लेकर जागरूकता की कमी है और इसलिए इस तरह के आयोजन किए जाते हैं. जिससे कि लोगों को एड्स के बारे में जानकारी मिल सके.