सीकर. राजस्थान वक्फ बोर्ड के नए अध्यक्ष खानु खान बुधवाली का रविवार को सीकर में अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया. इस मौके पर सीकर के जनप्रतिनिधियों और नवनिर्वाचित सभापति जीवन खान ने उनका अभिनंदन किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि वक्फ बोर्ड जल्द ही एक कोचिंग संस्थान शुरू करने जा रहा है.
समारोह के बाद अध्यक्ष खानु खान ने कहा कि प्रदेश में जिस तरह से अन्य समाजों के कोचिंग संस्थान चल रहे हैं, उसी तरह वक्फ बोर्ड का भी एक कोचिंग संस्थान बनेगा और बहुत जल्दी शुरू होगा. साथ ही उन्होंने कहा कि वक्फ की अन्य जमीनों पर भी कई तरह के संस्थान खोलने पर विचार चल रहा है.
पढ़ेंः स्पेशल रिपोर्ट: रासायनिक खेती से तौबा! घटती उर्वरक क्षमता से किसान परेशान
छह लाख तक के वकील खड़े कर दूंगा, लेकिन कब्जा हटाउंगा : अध्यक्ष, वक्फ बोर्ड
राजस्थान वक्फ बोर्ड के अध्यक्ष ने वक्फ की जमीनों पर कब्जे हटाने के मसले पर कहा कि इसके लिए सबसे पहले समाज का साथ होना जरूरी है. जमीनों पर कब्जे के सवाल को लेकर उन्होंने कहा कि वे 6 लाख रुपए का वकील खड़ा कर देंगे. लेकिन समाज साथ रहेगा तो कब्जे जरूर हटाएंगे.