ETV Bharat / city

सीकर: शहर के गंदे पानी से परेशान ग्रामीणों ने लगाई कलेक्टर से गुहार

सीकर शहर के गंदे पानी से परेशान होकर नानी गांव के ग्रामीण मंगलवार को जिला कलेक्टर के पास पहुंचकर अपनी समस्या बताई है. साथ ही ग्रामीणों ने कलेक्टर से इस समस्या के समाधान की मांग की है. वहीं मांग पूरी नहीं होने पर धरने पर बैठने की चेतावनी भी दी है.

Sikar news, dirty water of city, resolve the Problem
शहर के गंदे पानी से परेशान ग्रामीणों ने लगाई कलेक्टर से गुहार
author img

By

Published : Jun 24, 2020, 9:10 AM IST

सीकर. शहर के गंदे पानी से परेशान होकर नानी गांव के ग्रामीण मंगलवार को जिला कलेक्टर के पास पहुंचकर अपनी समस्या बताई है. इस दौरान उन्होंने कलेक्टर को बताया कि शहर के गंदे पानी ने उनकी जिंदगी नरक बना दी है, लेकिन कोई उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो उन्हें अनशन पर बैठना पड़ेगा.

शहर के गंदे पानी से परेशान ग्रामीणों ने लगाई कलेक्टर से गुहार

जानकारी के मुताबिक के सीकर शहर का पूरा गंदा पानी नानी बीड़ में जाता है. इस पानी की वजह से यहां बसे नानी गांव के ग्रामीण वर्षों से परेशान है. बरसात के मौसम में तो हालत बहुत ज्यादा खराब हो जाती है और कई बार यह बांध टूट कर गांव में पानी भर जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि जब भी सीकर शहर में तेज बारिश होती है, तो उनका पानी गांव में आता है और उनकी फसलें बर्बाद हो जाती है.

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार कर रही मरुधरा के इतिहास का अपमान: केंद्रीय मंत्री शेखावत

इसके साथ-साथ गांव के चारों तरफ प्रदूषण फैला हुआ है और हर वक्त बदबू का माहौल बना रहता है. कई बार बांध टूटने से गांव के घरों में पानी भर चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार मांग की है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है. उन्होंने चेतावनी दी है कि इस पानी की समुचित व्यवस्था नहीं हुई, तो वे अनशन पर बैठेंगे.

सीकर. शहर के गंदे पानी से परेशान होकर नानी गांव के ग्रामीण मंगलवार को जिला कलेक्टर के पास पहुंचकर अपनी समस्या बताई है. इस दौरान उन्होंने कलेक्टर को बताया कि शहर के गंदे पानी ने उनकी जिंदगी नरक बना दी है, लेकिन कोई उनकी सुनवाई नहीं कर रहा है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो उन्हें अनशन पर बैठना पड़ेगा.

शहर के गंदे पानी से परेशान ग्रामीणों ने लगाई कलेक्टर से गुहार

जानकारी के मुताबिक के सीकर शहर का पूरा गंदा पानी नानी बीड़ में जाता है. इस पानी की वजह से यहां बसे नानी गांव के ग्रामीण वर्षों से परेशान है. बरसात के मौसम में तो हालत बहुत ज्यादा खराब हो जाती है और कई बार यह बांध टूट कर गांव में पानी भर जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि जब भी सीकर शहर में तेज बारिश होती है, तो उनका पानी गांव में आता है और उनकी फसलें बर्बाद हो जाती है.

यह भी पढ़ें- गहलोत सरकार कर रही मरुधरा के इतिहास का अपमान: केंद्रीय मंत्री शेखावत

इसके साथ-साथ गांव के चारों तरफ प्रदूषण फैला हुआ है और हर वक्त बदबू का माहौल बना रहता है. कई बार बांध टूटने से गांव के घरों में पानी भर चुका है. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार मांग की है, लेकिन उनकी कोई सुनवाई नहीं होती है. उन्होंने चेतावनी दी है कि इस पानी की समुचित व्यवस्था नहीं हुई, तो वे अनशन पर बैठेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.