सीकर. केंद्रीय जनशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत रविवार को सीकर दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने जिले में एक आवासीय योजना का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि प्रदेश में बिजली की दरें बढ़ाकर सरकार ने जनता के साथ धोखा किया है. उन्होंने कहा कि सरकार ने सत्ता में आने से पहले और उसके बाद लोकसभा चुनाव के समय भी वादा किया था कि 5 साल में बिजली की दरें नहीं बढ़ाएंगे.
पढ़ें- राजस्थान की कंफ्यूज गहलोत सरकार है, अपने वादों पर नहीं उतर रही खरी: केंद्रीय मंत्री मेघवाल
मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने कहा कि मौजूदा सरकार ने किसानों की कर्जमाफी के मुद्दे पर भी वादा खिलाफी की है. उन्होंने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता भी नहीं मिल रहा है. इस दौरान उन्होंने शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि वीर सावरकर और पंडित दीनदयाल उपाध्याय को लेकर जो बयान शिक्षा मंत्री दे रहे हैं, वह एक पार्टी की विचारधारा के दवाब में दे रहे हैं.
सीकर में यमुना के पानी के मुद्दे पर शेखावत ने कहा कि इसके लिए योजना बन चुकी है और सरकार का मकसद है कि हर घर में शुद्ध पानी मिले. केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने आवासीय योजना का उद्घाटन किया. इस मौके पर सांसद सुमेधानंद सरस्वती, पूर्व विधायक प्रेम सिंह बाजोर, पूर्व विधायक रतन जलधारी सहित भाजपा के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे.