सीकर. शहर के मुख्य बाजार जाट बाजार में शुक्रवार को एक टैंकर अनियंत्रित होकर पलटी खा गया. उस वक्त बाजार में काफी लोग भी मौजूद थे, लेकिन गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. टैंकर की चपेट में आने से एक कार क्षतिग्रस्त हो गई.
जानकारी के मुताबिक मुख्य बाजार से एक पानी का टैंकर जा रहा था. टैंकर की स्पीड तेज होने की वजह से जाट बाजार में घुमाव में वह पलटी खा गया. इसी दौरान पास खड़ी एक कार की चपेट में आ गई और आगे से क्षतिग्रस्त हो गई. उस वक्त काफी लोग वहां मौजूद थे, जिन्होंने इधर-उधर जाकर जान बचाई. गनीमत रही कि कोई चपेट में नहीं आया.
पढ़ें- चलती कार का टायर निकला, ड्राइवर की दर्दनाक मौत
इसके बाद सूचना पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन मंगवा कर टैंकर को वहां से हटवाया. पुलिस का कहना है कि टैंकर का ड्राइवर बीच बाजार में बहुत तेज स्पीड से चला रहा था, इस वजह से यह हादसा हुआ, लेकिन बड़ा हादसा टल गया. पुलिस का कहना है कि टैंकर ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा और कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल पुलिस ने टैंकर और कार को जब्त किया है.