ETV Bharat / city

सीकर के फतेहपुर में चाचा ने की भतीजी से रेप की कोशिश - Sikar News

सीकर के फतेहपुर में एक बार फिर रिश्तों को शर्मशार करने वाला मामला सामने आया है. यहां पर एक व्यक्ति ने, पद में भतीजी लगने वाली छात्रा के साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया.

सीकर में रेप  रेप की कोशिश  क्राइम इन सीकर  चाचा ने की रेप की कोशिश  Uncle tried to rape  Crime in Sikar  Attempt to rape  Rape in Sikar  Sikar News
भतीजी से रेप की कोशिश
author img

By

Published : Apr 12, 2021, 6:13 PM IST

फतेहपुर (सीकर). फतेहपुर एरिया के तहत आने वाले बलारां थाना क्षेत्र में एक चाचा ने अपने ही गांव की भतीजी को अकेला देखकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. भतीजी ने बचने के लिए संघर्ष किया और रोते हुए सड़क पर पहुंची. उसने वहां से गुजरने वाले एक ट्रैक्टर चालक से मदद मांगी. तब ट्रैक्टर चालक ने युवक को धमकाया. इसी दौरान वहां से पुलिस की जीप लौट रही थी. उन्होंने मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें, कॉलेज में पढ़ने जा रही छात्रा को, चाचा गांव के किनारे जंगल की तरफ ले गया. वहां पर उसने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. छात्रा के विरोध और नशे में होने के कारण वह अपनी मनमानी नहीं कर सका. जैसे ही छात्रा उससे बचकर सड़क पर आई, वहां से एक ट्रैक्टर गुजर रहा था. युवती ने ट्रैक्टर रोककर उसके चालक से मदद मांगी और पूरा मामला समझाया. इसी बीच वहां से पुलिस की जीप गुजरी तो ट्रैक्टर वाले ने युवती के साथ हुई हरकत के बारे में पुलिस को बताया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: इंसानियत शर्मसार! देवर, ससुर और मामा ससुर ने विवाहिता से किया गैंग रेप

छात्रा रोजाना घर से निकलती और कॉलेज जाने के लिए बस स्टैंड से बस में बैठती थी. छात्रा का कुछ महीने पहले दिल का आपरेशन हुआ था. आरोपी ने उसके कॉलेज जाने के बारे में जानकारी जुटाई. बस स्टैंड के नजदीक ही जंगल का क्षेत्र है. आरोपी उसे बात करते हुए जंगल तक ले गया. आरोपी डेढ साल पहले झारखंड से शादी करके पत्नी को लाया था और शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था. इससे परेशान होकर वह इसे तीन महीने में ही छोड़कर चली गई. पत्नी के छोड़कर जाने के बाद से आरोपी शराब पीकर आवारागर्दी करता है.

फतेहपुर (सीकर). फतेहपुर एरिया के तहत आने वाले बलारां थाना क्षेत्र में एक चाचा ने अपने ही गांव की भतीजी को अकेला देखकर उसके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. भतीजी ने बचने के लिए संघर्ष किया और रोते हुए सड़क पर पहुंची. उसने वहां से गुजरने वाले एक ट्रैक्टर चालक से मदद मांगी. तब ट्रैक्टर चालक ने युवक को धमकाया. इसी दौरान वहां से पुलिस की जीप लौट रही थी. उन्होंने मौके से ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

बता दें, कॉलेज में पढ़ने जा रही छात्रा को, चाचा गांव के किनारे जंगल की तरफ ले गया. वहां पर उसने उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया. छात्रा के विरोध और नशे में होने के कारण वह अपनी मनमानी नहीं कर सका. जैसे ही छात्रा उससे बचकर सड़क पर आई, वहां से एक ट्रैक्टर गुजर रहा था. युवती ने ट्रैक्टर रोककर उसके चालक से मदद मांगी और पूरा मामला समझाया. इसी बीच वहां से पुलिस की जीप गुजरी तो ट्रैक्टर वाले ने युवती के साथ हुई हरकत के बारे में पुलिस को बताया. इसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.

यह भी पढ़ें: इंसानियत शर्मसार! देवर, ससुर और मामा ससुर ने विवाहिता से किया गैंग रेप

छात्रा रोजाना घर से निकलती और कॉलेज जाने के लिए बस स्टैंड से बस में बैठती थी. छात्रा का कुछ महीने पहले दिल का आपरेशन हुआ था. आरोपी ने उसके कॉलेज जाने के बारे में जानकारी जुटाई. बस स्टैंड के नजदीक ही जंगल का क्षेत्र है. आरोपी उसे बात करते हुए जंगल तक ले गया. आरोपी डेढ साल पहले झारखंड से शादी करके पत्नी को लाया था और शराब पीकर पत्नी से मारपीट करता था. इससे परेशान होकर वह इसे तीन महीने में ही छोड़कर चली गई. पत्नी के छोड़कर जाने के बाद से आरोपी शराब पीकर आवारागर्दी करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.