सीकर. जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. बता दें कि शनिवार को जिले में दो नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए और यह दोनों प्रवासी हैं. पिछले कुछ दिनों से जिले के नीमकाथाना और खंडेला इलाके में लगातार पॉजिटिव केस सामने आ रहे थे, लेकिन अब सीकर शहर में पॉजिटिव मरीज बढ़ने लगे हैं.
जानकारी के अनुसार सीकर में शनिवार को बड़े हकीम साहब की दरगाह के पास रहने वाला एक व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया, जो 2 दिन पहले कोलकाता से आया था. इसके अलावा शहर की फतेहपुर रोड पर रहने वाला एक और व्यक्ति पॉजिटिव पाया गया है, जो अहमदाबाद से आया था. इन दोनों में कोरोना से जुड़े किसी भी तरह के लक्षण नहीं थे, लेकिन बाहर से आने की वजह से 2 दिन पहले ही इनके सैंपल लिए गए थे.
बता दें कि इन दोनों के पॉजिटिव आने के बाद सीकर शहर में कर्फ्यू का दायरा और बढ़ा दिया गया है. शहर में अब इनके इलाके में भी कर्फ्यू लगाया गया है. लगातार कर्फ्यू का दायरा बढ़ने की वजह से शहर में काफी दिनों बाद खुलने वाली दुकानें एक बार फिर से कई इलाकों में बंद हो गई हैं. 2 दिन पहले ही शहर की देवीपुरा कोठी इलाके में तीन पॉजिटिव सामने आने के बाद बस डिपो और देवपुरा इलाके के आसपास के इलाके में कर्फ्यू लगाया था, जो मुख्य इलाका है.
यह भी पढ़ेंः जेल महानिदेशक का जोधपुर दौरा, कहा- जब तक मुजरिम की रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव नहीं आ जाती तब तक नहीं भेजा जाएगा जेल
जिसके बाद अब लगातार कर कर्फ्यू का दायरा बढ़ रहा है. जिले के खंडेला और नीमकाथाना इलाके में पिछले 3 दिन में सबसे ज्यादा पॉजिटिव सामने आए थे, लेकिन शनिवार को उन इलाकों से कोई नया कोरोना पॉजिटिव केस नहीं आया.