सीकर. शुक्रवार को पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए पैसे चुराने वाली गैंग का पर्दाफाश किया है. यह गैंग लोगों का ध्यान भटका कर पैसे चुराने का काम करती थी. गिरोह के दोनों बदमाश मध्य प्रदेश की कड़ियं गैंग के हैं. पुलिस ने बताया कि लंबे समय से सीकर और आसपास के जिलों में ये गैंग सक्रिय थी.
आईपीएस ने क्या बताया
इस मामले में प्रशिक्षु आईपीएस अधिकारी वंदिता राणा ने बताया कि सीकर जिले में पिछले काफी समय से बैंक से पैसा निकालने वाले लोगों का ध्यान भटका कर उनके बैग चोरी होने की वारदात हो रही थी. इसके अलावा बाजार में खरीदारी के लिए कई किसानों के साथ भी इस तरह की वारदातें हुई थी. इन वारदातों के खुलासे के लिए विशेष टीम का गठन किया गया था. जिसके बाद पुलिस टीम ने मामले का खुलासा करते हुए मध्य प्रदेश की कड़िया गैंग के शातिर बदमाश अनुराग और उसके एक साथी को गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाशों ने सीकर और आसपास के जिलों में सैकड़ों वारदातों की घटनाओं को अंजाम देने की बात कबूली है. शातिर बदमाशों ने पुलिस पूछताछ में कबूला है कि यह, लोगों के ध्यान भटका कर उनके पैसे चोरी करने की वारदातें करते थे.
पढ़ें. फिल्म अभिनेता सलमान खान को धमकाने वाले गैंगस्टर लॉरेंस ने अब कोर्ट परिसर में गवाह को धमकाया
इस तरह देते थे वारदात को अंजाम
इस दौरान पकड़े गए बदमाश ने बताया कि पहले ऐसे आदमी का पीछा करते थे जिसके पास पैसा हो. उसके लिए वह बैंक या अन्य जगहों पर खड़े होकर रेकी करते थे. इसके बाद संबंधित व्यक्ति पर या तो उसके कपड़ों पर मैला लगा देते या कुछ भी डाल देते और उसका ध्यान भटका देते थे. वह जब अपने कपड़ों को साफ करने में व्यस्त होता तो यह लोग उसका बैग चुरा कर भाग जाते थे. इन्होंने सीकर के अलावा जयपुर, झुंझुनू, नागौर, बीकानेर सहित कई जिलों की वारदातें कबूली हैं. पुलिस लगातार पकड़े गए दोनों बादमाश से पूछताछ कर रही है.