फतेहपुर (सीकर). जिले में फतेहपुर सदर थाना पुलिस ने एयर गन से फायरिंग करके दहशत फैलाने के आरोप में दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. सदर थानाधिकारी करण सिंह खंगारोत ने बताया कि जिला पुलिस अधीक्षक कुंवर राष्ट्रदीप और पुलिस उपाधीक्षक राजेश विद्यार्थी के निर्देशानुसार जिले में अवैध हथियारों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है.
उसी के तहत दो दिन पहले इलाके के कल्याणपुरा जोहड़े में दो व्यक्तियों द्वारा फायरिंग की सूचना मिली थी. जिससे ग्रामवासियों में भय व्याप्त था. कार्रवाई करते हुए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए फायरिंग करने वाले दो व्यक्तियों की पहचान की गई.
पढ़ें- शादी करवाने का झांसा देकर UP ले जाकर युवती को बेचा, दरिंदों ने किया गैंग रेप
जिनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन किया गया तो टीम ने थेथलिया निवासी राजेंद्र कुमार उर्फ राजू पुत्र हेतराम भाट तथा कल्याणपुरा निवासी राकेश कुमार पुत्र हुनता राम को गिरफ्तार किया. दोनों युवकों से फायरिंग में काम में लिए गये हथियार की पुष्टि की गई तो एयर गन होना पाया. जिस पर कार्रवाई करते हुए शांतिभंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए युवकों से पूछताछ की जा रही है.