सीकर. राज्य सरकार ने बुधवार को आदेश जारी कर प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़े स्तर पर तबादले किए हैं. सरकार ने डीवाईएसपी स्तर के 116 और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक स्तर के 59 अधिकारियों की तबादला सूची जारी की है. इस सूची में सीकर जिले में भी बड़ा फेरबदल हुआ है.
गृह विभाग की ओर से जारी किए गए आदेश के मुताबिक सीकर जिले में नीम का थाना से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार अग्रवाल का तबादला जयपुर में सीआईडी में किया गया है और उनकी जगह रतन लाल भार्गव को नीम का थाना का नया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक लगाया गया है.
इसके साथ ही जयपुर से श्रवण कुमार झोरड़ को सीकर जिले में लक्ष्मणगढ़ डीवाईएसपी के पद पर लगाया गया है. यह पद पिछले कुछ दिन से खाली चल रहा था. सीकर में अब तक महिलाएं यौन अपराध अनुसंधान सेल का काम देख रहे डीवाईएसपी बनवारीलाल धायल को रींगस डीएसपी के पद पर लगाया गया है.
पढ़ेंः राज्यसभा रण: राजस्थान में हॉर्स ट्रेडिंग का खतरा, सीएम ने बुलाई विधायकों की बैठक
रींगस डीएसपी का पद भी यहां से बलराम मीणा की एपीओ होने के बाद काफी दिन से खाली था. हाल ही में सीकर से तबादला होकर झुंझुनू जाने वाले विरेंद्र कुमार शर्मा को वापस सीकर में पोस्टिंग दी गई है. उनको सीकर में महिलाएं यौन अपराध अनुसंधान सेल का प्रभारी बनाया गया है.