सीकर. अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण दिवस के मौके पर बुधवार को शहर के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो कार्यालय में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. कार्यक्रम में जिले में पिछले 3 साल में एसीबी का सहयोग करने वाले लोगों को यहां पर बुलाया गया और उन्हें सम्मानित किया गया. इसके साथ-साथ उनकी समस्याओं के बारे में जानकारी भी ली गई.
सीकर एसीबी के डीवाईएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय भ्रष्टाचार निवारण दिवस को राजस्थान में एसीबी कृतज्ञता दिवस के रूप में मना रही है. उन्होंने कहा कि पिछले 3 साल में जिन लोगों ने भ्रष्टाचार मिटाने की मुहिम में एसीबी का साथ दिया था. उन सब को सम्मानित किया गया है. इन सब लोगों की मीटिंग ली गई और इनसे इनकी समस्याओं के निवारण के बारे में पूछा गया.
पढे़ं- प्रशासन की नाक के नीचे कोरोना पॉजिटिव दूल्हे ने PPE किट पहन रचाई शादी, अधिकारी रहे नदारद
इसके साथ-साथ एसीबी के टोल फ्री नंबर 1064 का ज्यादा से ज्यादा प्रचार प्रसार करने की सलाह दी गई. उन्होंने कहा कि किसी भी सरकारी कार्यालय में अगर रिश्वत की मांग को एक सरकारी कर्मचारी करता है, तो तुरंत एसीबी को सूचना दें. उन्होंने कहा कि एसीबी में शिकायत देने वाले परिवादी को संबंधित विभाग प्रताड़ित नहीं करता, ऐसीबी उसकी पूरी जिम्मेदारी लेती है.