सीकर. जिले के कई इलाकों में सोमवार को सुबह-सुबह कोहरा छाया रहा. सर्दी के सीजन में पहली बार कोहरा देखने को मिला. कोहरे की वजह से सुबह-सुबह वाहन चालकों को परेशानी भी उठानी पड़ी. हालांकि सूरज निकलने के साथ ही कोहरा पूरी तरह से गायब हो गया.
जिले के फतेहपुर मौसम केंद्र पर सोमवार सुबह का तापमान 9.2 डिग्री दर्ज किया गया. यह तापमान इस सीजन में सबसे कम तापमान रहा है. इलाके में दो-तीन दिन पहले तक हुई बूंदाबांदी से कुछ सर्दी बढ़ी थी, लेकिन बादल छाए रहने की वजह से ज्यादा सर्दी का असर नहीं दिखा था.
वहीं सोमवार सुबह बादल हटने के साथ ही इलाके में कोहरा छा गया और तापमान में भी गिरावट हुई, मौसम विभाग की मानें तो अगले कुछ दिन तक सर्दी का असर बढ़ेगा क्योंकि वातावरण में नमी बनी हुई है.
यह भी पढ़ेंः मौसम का मिजाज: कहीं हल्की-फुल्की बारिश तो कहीं तापमान में आई गिरावट, कुछ जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना
माइनस में पहुंच जाता है तापमान
शेखावाटी इलाके में सीकर जिले के फतेहपुर सहित आसपास के इलाकों में सबसे ज्यादा सर्दी पड़ती है. दिसंबर के महीने तक यहां तापमान माइनस में पहुंच जाता है. पूरे प्रदेश में यह इलाका सबसे ठंडा होता है.