सीकर. जिले के नीमकाथाना सब जेल का शुक्रवार उपखण्ड अधिकारी बृजेश अग्रवाल, एएसपी रतनलाल भार्गव, सीओ गिरधारीलाल शर्मा, तहसीलदार सतवीर यादव सहित पांच थानों के थाना अधिकारियों के साथ पुलिस जाब्ता ने जेल का औचक निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान जेल के अन्दर रसोईघर की छत की पट्टी और प्लास्टर के बीच की खाली जगह में पॉलीथीन की थैली में रखे हुये 2 मोबाइल बरामद किए गए.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रतन लाल भार्गव ने जानकारी देते हुए बताया कि हवासिंह घुमरिया महानिरीक्षक पुलिस जयपुर रैंज जयपुर और कुंवर राष्ट्रदीप पुलिस अधीक्षक जिला सीकर के निर्देशानुसार जेलों में अपराधियों की ओर से अवांछनिय गतिविधियां और आपराधिक गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए जेलों के औचक निरीक्षण के लिए दिए गए निर्देशानुसार रतन लाल भार्गव अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, बृजेश गुप्ता उपखण्ड अधिकारी, गिरधारी लाल पुलिस उप अधीक्षक, सत्यवीर सिंह तहसीलदार नीमकाथाना के नेतृत्व में वृत नीमकाथाना के समस्त थानाधिकारीगण और पुलिस की मदद से सब जेल नीमकाथाना का औचक संघन निरीक्षण किया गया.
गहनता से तलाशी लेने पर सब जेल नीमकाथाना से 2 मोबाइल तलाशी के दौरान मिले जो जेल के अन्दर रसोइघर की छत की पट्टी और प्लास्टर के बीच की खाली जगह में पॉलीथीन की थैली में रखे हुए बरामद किए गए. बरामद शुद्वा दोनों मोबाइलों के संबंध में जिनकी ओर से मोबाइल प्रयोग में लिया गया और जिनकी शह से ये मोबाइल जेल में दाखिल हुए इस संबंध मे गहनता से जांच कर सख्त और वि धिक कार्रवाई की जाएगी.
पढ़ें- बानसूर में किसान महापंचायत, किसान नेता राकेश टिकैत ने कहा- मोदी सरकार को अंबानी और अडानी चला रहे हैं
अस्पताल में पर्ची काटने को लेकर विवाद
नीमकाथाना कपिल अस्पताल में पर्ची कटने के विवाद को लेकर एक युवक ने इमरजेंसी में लगे पर्ची काउंटर में जमकर तोड़फोड़ कर दी. लोगों ने युवक को पकड़ लिया और अस्पताल में बिठा लिया. वहीं सूचना पर अस्पताल के पीएमओ डॉ. जी एस तवर ने मौके पर पहुंचकर कोतवाली पुलिस को सूचना दी. कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का जायजा लिया और आरोपी को कोतवाली थाने लेकर आई. जहां युवक से पूछताछ कर रही है.