सीकर. दिवाली के अवसर पर सीकर जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने और राज्य सरकार की ओर से पटाखों पर रोक लगाने के फैसले की सख्ती से पालना के लिए प्रशासन ने विशेष टीमों का गठन किया है. इसके साथ ही प्रशासन की ओर से सभी एसडीएम और तहसीलदार को आदेश जारी किए गए हैं कि फील्ड में रहें और कोई भी शिकायत मिलने पर तुरंत मौके पर पहुंचे.
पढ़ें: धनतेरस पर लाई गई खेजड़ी वृक्ष की मिट्टी को सोना मानकर दीवाली पर पूजा करता है श्रीमाली समाज
अतिरिक्त जिला कलेक्टर धारा सिंह मीणा ने बताया कि कानून व्यवस्था के लिए मजिस्ट्रेट नियुक्त किए गए हैं और पुलिस को भी मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि इस बार राज्य सरकार ने पटाखों पर रोक लगा दी है. इसलिए कहीं भी शिकायत मिलेगी तो फौरन कार्रवाई की जाएगी और शहर में अलग-अलग टीमों को तैनात किया गया है. इसके साथ ही प्रशासन ने आमजन से भी पटाखों का उपयोग नहीं करने की अपील की है.
पढ़ें: अजमेर में पुलिस ने पकड़ी 35 लाख रुपए की हरियाणा निर्मित 459 पेटी अवैध शराब, दो गिरफ्तार
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने कहा कि दिवाली के अवसर पर आप जैसी घटनाओं को रोकने के लिए सभी नगरीय निकायों को मुस्तैद रहने के लिए कहा गया है. फायर सिस्टम में लगे सभी कर्मचारियों को 24 घंटे ड्यूटी पर रहने के लिए कहा गया है. उन्होंने कहा कि जिले में सभी प्रशासनिक अधिकारी भी मुख्यालय पर रहेंगे.