सीकर. जिले के सबसे बड़े अस्पताल एसके अस्पताल के एक मेल नर्स कोरोना वायरस से पॉजिटिव पाया गया है. जिले में यह पहला मामला है जब कोई चिकित्सा कर्मी कोरोना वायरस की चपेट में आया है. इसके बाद सीकर शहर में दो जगह और कर्फ्यू लगा दिया गया है.
सीकर जिले में अभी तक बाहर का कोई भी मरीज कोरोना का सामने नहीं आया है, लेकिन यहां एसके अस्पताल में भर्ती नवलगढ़ की एक महिला पॉजिटिव पाई गई थी. उसके संपर्क में आने से पहले भी एक बुजुर्ग की मौत हो गई थी और अब उसका इलाज करने वाला मेल नर्स ही पॉजिटिव पाया गया है.
पढ़ें- संकट पर संकट: किराए की जमीन लेकर खेती करने वाले किसानों पर टूटा मुसीबतों का पहाड़
हमीरपुरा गांव से हटाया कर्फ्यू
जिले में अब तक कोरोनावायरस के 6 मरीज सामने आ चुके हैं, लेकिन राहत की बात यह है कि जहां भी पहले मरीज सामने आए वहां कोई भी दूसरा मरीज सामने नहीं आया है. जिले के हमीरपुर गांव में लगाया गया कर्फ्यू प्रशासन ने चार दिन बाद ही हटा दिया क्योंकि उस गांव में कोई भी दूसरा पॉजिटिव केस नहीं पाया गया.