सीकर. जिले के डोली गांव की युवती 5 अगस्त को घर से लापता हो गई थी. इस मामले में परिजनों ने उसके अपहरण का मुकदमा दर्ज करवाया था. उसे पकड़ने के बाद चौंकाने वाला खुलासा सामने आया है, मामले की जांच में पता चला है कि युवती एक नेत्रहीन से प्रेम करती है और उससे शादी भी कर चुकी है.
पुलिस ने जब मामले की तहकीकात की तो पता चला कि युवती झुंझुनू जिले के सूरजगढ़ के पास स्थित एक गांव में संदीप यादव नाम के लड़के के साथ रहती है. पुलिस जब वहां पहुंची तो पता चला कि यह दोनों मेरठ के आर्य समाज में शादी भी कर चुके हैं.
पढ़ेंः सीकर के श्रीमाधोपुर में दुष्कर्म का आरोप लगाकर ब्लैकमेल कर रही थी महिला.... पुलिस ने किया गिरफ्तार
पुलिस ने जब युवती को परिजनों के सामने पेश किया तो उसने परिजनों के साथ जाने से इनकार कर दिया और कहा कि वह शादी कर चुकी है और अब अपने पती के साथ हूी रहेगी. जबकि वह बिल्कुल स्वस्थ है और दोनों आंखों से देख भी सकती है लेकिन नेत्रहीन से काफी समय से प्यार करती है.
बता दें कि संदीप यादव कुछ साल पहले एक हादसे में अपनी दोनों आंखें खो चुका है. वहीं युवती बिल्कुल स्वस्थ है और दोनों आंखों से देख भी सकती है लेकिन नेत्रहीन से काफी समय से प्यार करती है.
पढ़ेंः सीकर के एनएच 65 पर तीन ट्रकों में भिड़ंत के बाद लगी आग, दो लोग जिंदा जले
युवती ने पुलिस को बताया कि करीब 2 साल पहले एक मंदिर में उसकी नेत्रहीन संदीप यादव से मुलाकात हुई थी. संदीप की दास्तान सुनने के बाद से वो उसके साथ रहना चाहती थी और इसलिए उसने उससे शादी कर ली है.