नीमकाथाना (सीकर). हनी ट्रैप के जरिए फंसा कर ब्लैकमेल करने के मामले में सीकर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है. विशेष टीम ने एक महिला और एक पुरुष को गिरफ्तार किया है. फिलहाल पुलिस जांच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक आरोपी ब्लेकमैल कर 11 लाख की डिमांड कर रहे थे.
मामले को लेकर सीओ सीटी सौरभ तिवाड़ी ने विशेष टीम के तहत एक महिला और एक पुरूष को तीन लाख रुपये लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक नीमकाथाना के गांवडी मोड निवासी अनिल सैनी ने एसपी सीकर को मामले को लेकर परिवाद दिया था.
ये भी पढ़ें: जैसलमेर के रामदेवरा में भीषण सड़क हादसा...6 की मौत, 6 गंभीर घायल
परिवाद में उसने बताया कि सदर पुलिस में उसके भाई प्रदीप सैनी के खिलाफ दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज हुआ था. प्रदीप सैनी न्यायिक अभिरक्षा में जेल में है. वहीं पीड़िता बलवीर, सूरत सिंह और अनिल से मिलकर बयान बदलने और राजीनामे के लिए अभियुक्त और परिजनों को ब्लैकमैल कर रही है, उनसे 11 लाख रुपये की डिमांड की गई है.
मामले को लेकर सीकर एसपी ने सीओ सीटी सौरभ तिवाड़ी के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की. सत्यापन के बाद पुलिस टीम ने बुधवार शाम को तीन लाख रुपये की पहली किश्त लेते हुए महिला और उसके साथी बलवीर को गिरफ्तार किया. दोनों आरोपियों का बुधवार रात को कपिल अस्पताल में स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया.