सीकर. जिले के नए कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने मंगलवार को अपना कार्यभार ग्रहण कर लिया. वे मंगलवार सुबह ही सीकर पहुंचे और उसके कुछ देर बाद कलेक्ट्रेट पहुंचे, जहां पर उन्होंने कलेक्टर का चार्ज लिया. इस दौरान उन्होंने अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण और अन्य अधिकारियों से जिले को लेकर चर्चा की. साथ ही कलेक्ट्रेट पहुंचने पर जिला स्तरीय अधिकारियों ने उनका स्वागत किया.
जिला कलेक्टर अविचल चतुर्वेदी ने कहा कि उनकी सबसे पहली प्राथमिकता यही होगी कि सरकार की जो भी जनहित योजनाएं हैं, उनका लाभ हर व्यक्ति को मिले. साथ समाज के आखिरी तबके तक योजनाओं का लाभ पहुंचे. सभी सरकारी अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि उनके पास आने वाले हर व्यक्ति की सुनवाई हो. जिससे कि लोगों को राहत मिल सके.
पढ़ेंः CM गहलोत की अधिकारियों को दो टूक, कहा- सफाई कर्मचारियों को सीवरेज में उतारा तो होगी कार्रवाई
इसके साथ ही कलेक्टर ने कहा कि मौजूदा समय में सबसे बड़ा काम कोरोना वायरस को फैलने से रोकने का है और इसको लेकर सरकार भी अपने स्तर पर काम कर रही है. इसको लेकर अभी तक सीकर में प्रशासन ने अच्छा काम किया है, साथ ही हमारा प्रयास भी यही रहेगा कि जहां भी संदिग्ध व्यक्ति मिले, उसका तुरंत सैंपल लिया जाए और जांच करवायी जाए.