सीकर. जिले में केंद्र सरकार की ओर से पारित किए गए तीन किसान कानूनों के विरोध में सोमवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. कांग्रेस की ओर से इन कानूनों के विरोध में हस्ताक्षर अभियान चलाया जा रहा है और देशभर से किसानों के हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं.
हस्ताक्षर अभियान के लिए पूर्व आईपीएस अधिकारी राम बगड़िया को जिला प्रभारी बनाया गया है. ऐसे में सोमवार को प्रभारी राम बगड़िया ने कार्यकर्ताओं की बैठक ली. इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं को आवश्यक दिसा-निर्देश दिए. इस दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने किसानों के दमनकारी तीन कानून पारित करवाए हैं. इन कानूनों से किसानों को सबसे बड़ा नुकसान होगा और इसके साथ-साथ व्यापारियों को भी बड़ा नुकसान होना है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानों से किए अपने वादे नहीं निभा रही है और नित नए कानून लागू कर किसानों को संकट में डाल रही है. कांग्रेस देश भर में इन कानूनों का विरोध कर रही है और इसको लेकर हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है. उन्होंने कहा कि देश भर में किसानों से इन कानूनों के खिलाफ हस्ताक्षर करवाए जा रहे हैं.
पढ़ेंः अलवर: राजगढ़ में पुलिस द्वारा निकाली गई जन जागरूकता रैली
इसके बाद 7 नवंबर को राष्ट्रपति से मिलकर किसानों के हस्ताक्षर सौंपे जाएंगे और इन कानूनों का विरोध किया जाएगा. इस मौके पर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष पीएस जाट ने कहा कि सीकर के कार्यकर्ता गांव-गांव में जाकर किसानों से हस्ताक्षर करवाएंगे. उन्होंने कहा कि इन कानूनों का विरोध हर किसान को करना चाहिए, क्योंकि इससे किसानों को बड़ा नुकसान होने वाला है.