सीकर. जिले के खण्डेला में बलिदान का पर्व बकरीद अकीदत और एहतराम के साथ मनाया गया. इस मौके पर मस्जिदों और ईदगाहों में ईद उल अजहा की नमाज अदा की गई. नमाज के बाद अमन-चैन के लिए अल्लाह से दुआ कर अल्लाह की राह में जानवर की कुर्बानी दी गई. ईद के मौके पर अल सुबह से ही उदयपुरवाटी रो स्थित ईदगाह में नमाजियों का आना शुरू हो गया था.
बता दें, सुबह के आठ बजते ही ईदगाह परिसर नमाजियों से भर गया और शहर काजी नदीमुद्दीन ने ईद की नमाज अदा करवाई. नमाज अदा करने के बाद सभी ने एक-दूसरे को गले लगाया और मुबारकबाद दी. इसके साथ ही कस्बे की अन्य मस्जिदों में भी ईद की नमाज अदा की गई.
पढ़ें.खुदा की दरगाह में झुके हजारों सिर, मांगी अमन की दुआ
वहीं, नमाज़ियों ने देश में अमन-चैन के लिए दुआ की. इस दौरान विधायक और पूर्व केंद्रीय मंत्री महादेव सिंह खंडेला, पूर्व राज्य मंत्री बंशीधर बाजिया, यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष सुभाष मील, सेवानिवृत्त आईपीएस रामदेव सिंह खेरवा ने मुस्लिम भाइयों के गले मिलकर ईद की मुबारकबाद दी.