ETV Bharat / city

सीकर: कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रशासन करेगा सख्ती... - सीकर में कोरोना पॉजिटिव

सीकर में बढ़ते कोरोना मरीजों को लेकर जिला प्रशासन ने फिर से सख्ती बरतने का निर्णय लिया है. सरकारी गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए विशेष टीमों का गठन किया गया है.

Sikar Corona News, Corona positive in Sikar
कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रशासन करेगा सख्ती
author img

By

Published : Jul 24, 2020, 5:40 PM IST

सीकर. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद धीरे-धीरे अब लोगों ने कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना कम कर दिया है. इसी वजह से जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. एक दिन पहले ही 42 नए मरीज सामने आए थे. इसको देखते हुए अब प्रशासन ने भी एक बार फिर सख्ती की तैयारी कर ली है और कार्रवाई के लिए विशेष टीमों का गठन किया है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रशासन करेगा सख्ती

सीकर शहर में काफी लोग बिना मास्क के घूमते हुए देखे जा सकते हैं. साथ ही दुकानदार भी इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. बाजारों में भीड़ बढ़ रही है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं हो रही है. इसी वजह से कोरोना का विस्फोट हो रहा है. जिले में अब तक 833 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं.

पढ़ें- जयपुर: 50 थाना इलाकों के 288 स्थानों पर लागू है आंशिक कर्फ्यू

अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि अब एक बार फिर से बाजार में सख्ती की जाएगी. इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और विशेष टीमों का गठन किया है. उन्होंने कहा कि मास्क नहीं पहनने वालों के चालान किए जाएंगे. साथ ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ मुकदमे की तैयारी भी की जा रही है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि इन नियमों का पालन नहीं करने पर दुकानदारों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किए जाएंगे.

सीकर. लॉकडाउन में छूट मिलने के बाद धीरे-धीरे अब लोगों ने कोरोना को लेकर जारी की गई गाइडलाइन का पालन करना कम कर दिया है. इसी वजह से जिले में लगातार कोरोना के मरीज बढ़ रहे हैं. एक दिन पहले ही 42 नए मरीज सामने आए थे. इसको देखते हुए अब प्रशासन ने भी एक बार फिर सख्ती की तैयारी कर ली है और कार्रवाई के लिए विशेष टीमों का गठन किया है.

कोरोना के बढ़ते मामलों के चलते प्रशासन करेगा सख्ती

सीकर शहर में काफी लोग बिना मास्क के घूमते हुए देखे जा सकते हैं. साथ ही दुकानदार भी इन नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. बाजारों में भीड़ बढ़ रही है, लेकिन सोशल डिस्टेंसिंग की पालना भी नहीं हो रही है. इसी वजह से कोरोना का विस्फोट हो रहा है. जिले में अब तक 833 लोग पॉजिटिव आ चुके हैं.

पढ़ें- जयपुर: 50 थाना इलाकों के 288 स्थानों पर लागू है आंशिक कर्फ्यू

अतिरिक्त जिला कलेक्टर जयप्रकाश नारायण ने बताया कि अब एक बार फिर से बाजार में सख्ती की जाएगी. इसके लिए सभी अधिकारियों को निर्देश दिए हैं और विशेष टीमों का गठन किया है. उन्होंने कहा कि मास्क नहीं पहनने वालों के चालान किए जाएंगे. साथ ही नियम तोड़ने वालों के खिलाफ मुकदमे की तैयारी भी की जा रही है. अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने बताया कि इन नियमों का पालन नहीं करने पर दुकानदारों के खिलाफ भी मुकदमे दर्ज किए जाएंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.