सीकर.जेएनयू में रविवार रात हुई मारपीट और गुंडागर्दी के मामले में सीकर में भी प्रदर्शन किया गया. इस मामले में छात्र संगठन एसएफआई ने सीकर में आक्रोश रैली निकाली और जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया. वहीं मामले की निष्पक्ष जांच करवाने की मांग की है.
बता दें कि एसएफआई के छात्रों ने सीकर के प्रमुख रास्तों से आक्रोश रैली निकाली और नारे लगाते हुए रैली कलेक्ट्रेट पहुंची. जहां पर जमकर नारेबाजी की गई और इसके बाद कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया गया. ज्ञापन में छात्र संगठन ने रविवार जेएनयू में हुए मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की. साथ ही भविष्य में ऐसी घटनाएं ना हो, इसके लिए भी ज्ञापन दिया.
ये पढ़ेंः कोटा में बच्चों की मौत शर्मनाक, नेता अखबार में छपने के लिए जा रहे अस्पताल: हनुमान बेनीवाल
संगठन के जिला सचिव विजेंद्र ढाका ने बताया कि एबीवीपी और आरएसएस मिलकर देश के शैक्षणिक संस्थानों का माहौल खराब कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार के इशारे पर जेएनयू में गुंडागर्दी की गई. संगठन ने आरोप लगाया है कि इस मामले में सरकार के इशारे के बिना इस तरह की गुंडागर्दी नहीं हो सकती.
बता दें कि एसएफआई के साथ-साथ कई वामपंथी संगठन भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए. वहीं प्रदर्शन के दौरान भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात रहा क्योंकि यहां भी सफाई और एबीवीपी के बीच संघर्ष चलता रहता है. उन्होंने पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है. अन्यथा देश भर में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी दी है.