सीकर. राजस्थान में महिलाएं और बच्चियां कितनी सुरक्षित है. इसकी बानगी इस बात से साफ होती है कि लगातार प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं सामने आ रही हैं. पहले थानागाजी में विवाहिता के साथ उसके पति के सामने सामूहिक दुष्कर्म की घिनौनी वारदात को अंजाम दिया. फिर उसके बाद झालावाड़ में एक महिला के साथ 7 लोगों ने हैवानियत की हद पार की. अब सीकर में नाबालिग छात्रा के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है.
पूरा मामला जिले के नीमकाथाना की है. जहां एक 11वीं क्लास में पढ़ने वाली नाबालिग बालिका के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया गया. इतनी ही नहीं आरोपियों ने छात्रा के अश्लील फोटो और वीडियो भी बना ली. जिन्हें वायरल करने की धमकी भी दे रहे है. बताया जा रहा है कि दुष्कर्म करने वाले तीनों आरोपी भी नाबालिग है. जिन्हें पुलिस ने निरुद्ध किया है.
जानकारी के मुताबिक नीमकाथाना इलाके की एक बालिका 11वीं कक्षा में पढ़ती है. उसके साथ उसकी कक्षा के ही 3 छात्रों ने दुष्कर्म किया. करीब एक साल से यह तीनों छात्र अलग-अलग ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म करते रहे. इस दौरान उन्होंने छात्रा की अश्लील फोटो और वीडियो भी बना लिए और परिजनों को बताने पर उन्हें वायरल करने की धमकी देते रहे. किसी तरह हिम्मत जुटाकर छात्रा ने 3 दिन पहले अपने परिजनों को पूरा वाकया बताया.
इसके बाद परिजनों ने नीम का थाना सदर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है. मामले की जांच कर रहे डीएसपी राम अवतार सोनी ने बताया कि तीनों आरोपियों को निरुद्ध कर दिया गया है. छात्रा के कोर्ट में बयान भी करवा दिए गए है. अब पुलिस जल्दी मामले में चालान पेश करेगी.