खण्डेला (सीकर). सीकर जिले के रींगस पुलिस के अंतर्गत खाटूश्यामजी सड़क मार्ग पर करणी माता मंदिर के समीप बाइक फिसलने से खाटू श्याम जी के दर्शन कर वापस लौट रहे बाइक सवार एक (Road Accident In Sikar) युवक की मौत हो गई. वहीं दो घायल हो गए जिनका रींगस सीएचसी में उपचार चल रहा है.
ड्यूटी ऑफिसर हेड कांस्टेबल कैलाश चंद गुर्जर ने बताया कि खाटू श्याम जी के दर्शन कर वापस रींगस की तरफ आ रहे बाइक पर सवार तीन युवकों की बाइक करणी माता मंदिर के पास असंतुलित होकर फिसल गई जिससे वजीरपुर गुड़गांव निवासी मनीष पुत्र सुखपाल सैनी, नारनौल निवासी प्रेमचंद पुत्र रामनिवास सैनी व दीपक पुत्र सत्यनारायण सैनी घायल हो गए.
पढ़ें- सीकर सड़क हादसा: जयपुर में इलाज के दौरान घायल ने भी तोड़ा दम, मृतकों की संख्या हुई 6
जिनको रींगस सीएचसी लाया गया जहां चिकित्सकों ने मनीष सैनी को मृत घोषित कर दिया. जिस के शव को रींगस सीएचसी की मोर्चरी में रखवाया, परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम करवाया जाएगा. वहीं प्रेमचंद व दीपक का उपचार चल रहा है.