सीकर. जिले के सालासर रोड पर बालाजी स्टैंड के पास कार और कमांडर जीप की आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई. भिड़ंत इतनी भीषण थी कि आई-20 कार और कमांडर जीप पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. इस हादसे में रामेश्वर चाहर विजयपुरा, रामस्वरूप (51) पुत्र महावीर प्रसाद पारीक निवासी फागलवा और आई-20 गाड़ी में सवार नंदकिशोर अरोड़ा (56) निवासी दिल्ली की मौत हो गई. वहीं तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए रेफर किया गया.
जानकारी के अनुसार शाम करीब 4.15 बजे एक आई-20 कार और एक कमांडर जीप आरजे के बीच टक्कर हो गई. सीकर से सेवद बड़ी के बीच जा रही जीप में 4-5 लोग सवार थे. जीप में आए किसान रामेश्वर चाहर निवासी विजयपुरा सीकर में खांसी-बुखार की दवाई लेने आए थे. वहीं जीप में सवार घासीराम पुत्र रामेश्वर जाट गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हें एसके अस्पताल से जयपुर रेफर किया गया.
दूसरी तरफ कार में नंदकिशोर अरोड़ा निवासी अंबेडकर नगर नई दिल्ली, मनीष पुत्र सोमनाथ अरोड़ा, पूजा पत्नी मनीष अरोड़ा सहित एक महिला और तीन बच्चे सवार थे. मृतक नंदकिशोर अरोड़ा की बेटी पूजा व दामाद मनीष को उपचार के बाद रेफर कर दिया गया है. वहीं धुलंडी खेलने में लगी सदर थाना पुलिस पौन घंटे बाद मौके पर पहुंची.
दर्शन कर दिल्ली लौट रहे थे
दिल्ली निवासी फर्नीचर व्यवसायी नंदकिशोर अरोड़ा परिवार के साथ खाटू और सालासर दर्शन करने आए थे. लौटते समय हादसा हो गया. उनके साथ पत्नी उषा कुलचंदर, दो बेटे अनमोल कुलचंदर, महक कुलचंदर, दोहिता गर्वित अरोड़ा, बेटी और दामाद घायल हो गए.