सीकर. कोरोना वायरस को लेकर जिले से एक और राहत की खबर है. सीकर जिले में पॉजिटिव के संपर्क में आए सभी लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब प्रशासन को केवल चार लोगों की रिपोर्ट का इंतजार है.
जानकारी के मुताबिक सीकर के नीमकाथाना के रहने वाले युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसका सेंपल उसकी मौत के बाद लिया गया था, लेकिन उसके बाद उसके संपर्क में आए सभी 28 लोगों के सैंपल नेगेटिव आई हैं. इसके साथ-साथ जिले के हमीरपुर गांव के बुजुर्ग की मौत हुई थी और उसके संपर्क में आए सभी चिकित्सा कर्मियों के सैंपल नेगेटिव प्राप्त हुए हैं.
सीकर के श्री कल्याण अस्पताल का एक कंपाउंडर पॉजिटिव पाया गया था. उसके बाद उसके संपर्क में आए 40 लोगों के सैंपल लिए गए थे. जिनमें से 36 की रिपोर्ट प्राप्त हो चुकी है और सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. अब प्रशासन को केवल चार रिपोर्ट का इंतजार है.
पढ़ेंः आज कोटा से बिहार जाएंगे छात्र, सुबह 11 और रात 9 बजे रवाना होगी ट्रेन
1506 सैंपल की रिपोर्ट आई नेगेटिव
सीकर जिले में अब तक 1 हजार 566 लोगों के सैंपल लिए गए हैं. जिनमें से 1 हजार 506 की रिपोर्ट नेगेटिव आ चुकी है और 54 सैंपल अभी भी प्रक्रिया दिन है. इसके अलावा 6 की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी, लेकिन पिछले 5 दिन से जिले में कोई भी नया पॉजिटिव नहीं आया है.