सीकर. जिले के रींगस कस्बे के पास आज नोएडा से खाटू श्याम जी आ रही श्रद्धालुओं से भरी एक मिनी बस अचानक अनियंत्रित होकर पलट गई (Reengus Road Accident). इस हादसे में बस में सवार एक दर्जन के करीब श्रद्धालु घायल हो गए. घायलों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. जानकारी के अनुसार नोएडा से खाटू आ रही बस एनएच 52 ( Mini Bus Overturns at NH 52) स्थित झंकार होटल के पास सामने से आ रही एक गाड़ी को बचाने के चक्कर में अनियंत्रित होकर पलट गई.
हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई दुर्घटना के बाद मौके पर पहुंचे आसपास के लोगों ने बस के नीचे दबे श्रद्धालुओं को बाहर निकाला (Devotees going to Khatu from Noida). हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को रींगस सीएचसी में पहुंचाया जहां पर उनका इलाज किया गया. वहीं दो श्रद्धालुओं की हालत गंभीर होने पर उन्हें जयपुर रेफर किया गया है.
बताया जा रहा है कि नोएडा से खाटू श्याम जी आ रही बस जब झंकार होटल के पास पहुंची तो उसी समय बस के साथ चल रही कार के चालक ने कार को थोड़ा साइड में दबा लिया जिसके कारण मिनी बस का चालक बस पर नियंत्रण नही रख सका और मिनी बस अनियंत्रित होकर पलट गई. हादसे के बाद मोके पर चीख पुकार मच गई और कई श्रद्धालु बस के नीचे भी दब गए. गनीमत रही कि आसपास खड़े लोगों ने तुरंत मदद करते हुए बस के नीचे दबे हुए घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया.
पढ़ें-सलमान के खिलाफ केस लड़ने वाले वकील ने कांस्टेबल को उड़ाया
पुलिस को सूचित किया गया. एएसआई रघुवीर प्रसाद ने बताया कि नोएडा से खाटू श्याम जी दर्शन को आई बस के राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 52 पर स्थित झंकार होटल के सामने पलटने की सूचना पर मौके पर पहुंचे तो मिनी ट्रैवलर बस पलटी हुई थी. इसमें नोएडा निवासी ओम प्रकाश चौहान, कौशल देवी, सतीश, काजल, कशिश, सुमन देवी, रेनू चौधरी, चमन सिंह, विमला देवी, राखी, सुहानी सहित करीब 15 लोग घायल हुए थे. जिनका राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार करवाया गया. जिनमें से दो की हालत गंभीर होने पर जयपुर रेफर किया गया. वहीं हादसे के बाद बस को थाने पर खड़ा करवाया गया है और मामले की जांच शुरू कर दी गई है.