सीकर. भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष से हिमांशु शर्मा ने कहा कि प्रदेश की गहलोत सरकार की एकमात्र उपलब्धि यह है कि किसी तरह सरकार ने अपना 2 साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है. उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार ने प्रदेश की जनता को कोई सौगात नहीं दी है. भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष हिमांशु शर्मा शुक्रवार को सीकर में सरकार के 2 साल पूरे होने के उपलक्ष में संगठन की तरफ से विरोध-प्रदर्शन में पहुंचे हैं.
इस दौरान उन्होंने कहा कि सरकार ने जनता से किया एक भी वादा पूरा नहीं किया है और आज लोग अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि युवाओं को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, लेकिन जो पहले से मिल रहा था उसको भी बंद कर दिया गया है. इसके साथ-साथ किसानों से भी किया हुआ एक भी वादा पूरा नहीं किया है.
यह भी पढ़ें- मिनट-टू-मिनट कार्यक्रमः सरकार के दो साल पूरे, प्रदेश को आज मिलेंगी ये नई सौगातें
गहलोत सरकार के 2 साल पूरे होने के मौके पर सीकर में भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं ने रैली निकाली और सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के खिलाफ नारे लगाए, साथ ही कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा है. प्रदर्शन में पार्टी के कई नेता भी मौजूद रहे.