ETV Bharat / city

सीकर: वेतन नहीं मिलने से नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन, हड़ताल की दी चेतावनी - हड़ताल की चेतावनी

सीकर में गुरुवार को वेतन नहीं मिलने से नाराज रोडवेज कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. आक्रोशित कर्मचारियों ने वेतन नहीं दिए जाने पर ड्यूटी पर जाने से इंकार कर दिया. इसके बाद डिपो प्रबंधक ने समझाइश की और कहा कि सोमवार तक सभी को वेतन दे दिया जाएगा. वहीं, रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

Protest for salary, Roadways employees, सीकर न्यूज़
सीकर में रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन
author img

By

Published : Aug 20, 2020, 5:03 PM IST

सीकर. जिले में बस डिपो पर गुरुवार को रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार भी कर दिया. लेकिन, डिपो बंधक ने समझाइश की और इसका असर भी होता दिखा. वहीं, रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

सीकर में रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

पढ़ें: परिवहन विभाग को मिला 6 हजार करोड़ का टारगेट, यह होगी बड़ी चुनौती?

बताया जा रहा है कि सीकर में कार्यरत रोडवेज कर्मचारियों को अभी तक जुलाई महीने का वेतन भी नहीं मिला है. इसके साथ ही पेंशन भी नहीं मिल पाई है. इससे आक्रोशित रोडवेज कर्मचारी गुरुवार को बस डिपो परिसर में जमा हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कर्मचारियों ने वेतन नहीं दिए जाने पर ड्यूटी पर जाने से इंकार कर दिया. इसके बाद डिपो प्रबंधक इंदिरा गोदारा ने समझाइश की.

पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 690 नए केस, कुल आंकड़ा 65979, अब तक 915 की मौत

रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि अगस्त महीना आधे से ज्यादा बीत चुका है और उन्हें जुलाई का भी वेतन नहीं मिला है. पहले से ही कोरोना महामारी की वजह से वेतन काट कर दिया जा रहा था और अब बिल्कुल नहीं दिया गया है. इस वजह से घर चलाना मुश्किल हो रहा है और अगर समय पर वेतन नहीं मिलता है तो काम नहीं करेंगे. वहीं, डिपो प्रबंधक का कहना है कि सोमवार तक सभी को वेतन दे दिया जाएगा.

सीकर. जिले में बस डिपो पर गुरुवार को रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन को लेकर प्रदर्शन किया. इस दौरान वेतन नहीं मिलने से आक्रोशित कर्मचारियों ने काम का बहिष्कार भी कर दिया. लेकिन, डिपो बंधक ने समझाइश की और इसका असर भी होता दिखा. वहीं, रोडवेज कर्मचारियों ने वेतन नहीं मिलने पर हड़ताल पर जाने की चेतावनी दी है.

सीकर में रोडवेज कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन

पढ़ें: परिवहन विभाग को मिला 6 हजार करोड़ का टारगेट, यह होगी बड़ी चुनौती?

बताया जा रहा है कि सीकर में कार्यरत रोडवेज कर्मचारियों को अभी तक जुलाई महीने का वेतन भी नहीं मिला है. इसके साथ ही पेंशन भी नहीं मिल पाई है. इससे आक्रोशित रोडवेज कर्मचारी गुरुवार को बस डिपो परिसर में जमा हुए और सरकार के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. कर्मचारियों ने वेतन नहीं दिए जाने पर ड्यूटी पर जाने से इंकार कर दिया. इसके बाद डिपो प्रबंधक इंदिरा गोदारा ने समझाइश की.

पढ़ें: Corona Update: प्रदेश में कोरोना के 690 नए केस, कुल आंकड़ा 65979, अब तक 915 की मौत

रोडवेज कर्मचारियों का कहना है कि अगस्त महीना आधे से ज्यादा बीत चुका है और उन्हें जुलाई का भी वेतन नहीं मिला है. पहले से ही कोरोना महामारी की वजह से वेतन काट कर दिया जा रहा था और अब बिल्कुल नहीं दिया गया है. इस वजह से घर चलाना मुश्किल हो रहा है और अगर समय पर वेतन नहीं मिलता है तो काम नहीं करेंगे. वहीं, डिपो प्रबंधक का कहना है कि सोमवार तक सभी को वेतन दे दिया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.