नीमकाथाना (सीकर). नीमकाथाना की सबजेल में शनिवार शाम 4 बजे एक कैदी ने चाकू से गला काट आत्महत्या का प्रयास किया. जेल के दूसरे बंदियों ने बंदी को लहूलुहान हालत में देखकर शोर किया, जिसके बाद जेल प्रहरी ने मामले की जानकारी जेलर को दी. गंभीर स्थिति में बंदी बलबीर को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से उसकी हालत नाजुक होने पर जयपुर रेफर कर दिया गया.
जेलर विक्रम सिंह चारण ने बताया कि घटना के वक्त सब-जेल में सभी बंदी खुली जेल में थे. इस दौरान बंदी बलबीर ने सब्जी काटने का चाकू अपने कपड़ों में छुपा लिया. उसके बाद वह जेल के बैरक नंबर 6 में गया. वहां पानी की टंकी के पीछे छिपकर उसने अपनी गर्दन पर कट लगा लिया. उसकी कराहने की आवाज सुनकर बंदियों ने शोर किया. गले की नस कटने की आशंका पर उसे तुरंत अस्पताल ले जाया गया.
यह भी पढ़ें : जोधपुर-ब्यास और जोधपुर-सत्संग किराया स्पेशल रेल सेवा में डिब्बों की बढ़ोतरी
बता दें कि आरोपी बलबीर को दो दिन पहले ही सब-जेल में हनीट्रैप के मामले में लाया गया था. उसको सिटी सीओ सौरभ तिवारी ने एक महिला के साथ तीन लाख रुपए लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था. कैदी के खुदकुशी के प्रयास के बाद एसपी दिनेश अग्रवाल, सीओ रामअवतार सोनी, कोतवाल कमल कुमार, तहसीलदार बृजेश गुप्ता सहित कई अधिकारी अस्पताल और सब जेल पहुंचे. पुलिस और जेल अधिकारी फिलहाल मामले का रिकॉर्ड जुटाने में लगे हैं.
पढ़ें: सतीश पूनिया के प्रदेशाध्यक्ष बनने से राजस्थान भाजपा में यह हुआ पहली बार
प्राथमिक तौर पर माना जा रहा है कि हनीट्रैप मामले में मानसिक तनाव के चलते बंदी बलबीर ने खुदकुशी करने का प्रयास किया है. सूदखोरी के मामले में वह पहले भी जेल में बंद रहा था. हनी ट्रैप का मामला भी सूदखोरी से जुड़ा है. इस मामले से जुड़े दुष्कर्म के मामले में आरोपी प्रमोद सैनी भी सब जेल नीमकाथाना में बंद है. पुलिस प्रकरण से जुड़े हर पहलू की जांच कर रही है.