सीकर. शहर के वार्ड 41 के लोगों ने पेयजल समस्या को लेकर सोमवार को जलदाय विभाग कार्यालय पर प्रदर्शन किया और अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया. लोगों का कहना है कि करीब 1 महीने से वह पानी की समस्या को लेकर परेशान है. इसके बाद भी उनकी कहीं सुनवाई नहीं हो रही है.
जानकारी के मुताबिक सीकर शहर के वार्ड 41 में काफी समय से कई इलाकों में पानी समय पर नहीं आ रहा है. यहां की पाइप लाइन में रुकावट है और इस वजह से लोगों तक पीने का पानी नहीं पहुंच रहा है. इससे आक्रोशित लोग सोमवार को जलदाय विभाग के एक्सईएन के कार्यालय पर पहुंचे और यहां पर अधिकारियों को जमकर खरी-खोटी सुनाई.
पढ़ेंः भाजपा से तीसरी बार पार्षद का टिकट मिलने पर बोलीं राखी राठौड़, कहा- पार्टी के विश्वास पर खरी उतरूंगी
इसके बाद इन लोगों ने कार्यालय के बाहर ही धरना शुरू कर दिया. उन्होंने जलदाय विभाग के कर्मचारियों पर मनमानी का आरोप लगाया और कहा कि कई बार शिकायत करने के बाद भी उनकी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. इन लोगों का कहना है कि जब तक उनकी समस्या का समाधान नहीं होगा, तब तक धरना जारी रहेगा. जलदाय विभाग के अधिकारी इन्हें जल्द कार्रवाई का आश्वासन देते रहे, लेकिन लोग धरने पर बैठे रहे.