सीकर. जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके में पैंथर आने से दहशत फैल गई. जहां हाईवे के एक नाले में पैंथर देखा गया. जिसके बाद लोगों ने वन विभाग को इसकी सूचना दी. देर रात जयपुर से आई टीम ने पेंथर को रेस्क्यू किया.
जानकारी के मुताबिक लक्ष्मणगढ़ कस्बे के इस्लामिया बस स्टैंड के पास हाईवे पर एक नाले में पैंथर देखा गया. अचानक से इलाके में वन्यजीव दिखाई देने से लोग दहशत में आ गए और आसपास की दुकानें बंद हो गई. इसके बाद वन विभाग को सूचना दी गई.
सूचना पर डीएफओ भीमाराम और वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. जिसके बाद जयपुर वन विभाग की टीम को सूचना दी गई. जयपुर से डॉक्टर अशोक तंवर के नेतृत्व में विभाग की टीम पहुंची और करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद उसे काबू में किया गया.
नीमकाथाना इलाके में पैंथर का कुनबा
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि नीमकाथाना इलाके में क्षेत्र में पैंथर का कुनबा है और वहां से भटककर कई बार यह बाहर निकल जाते हैं. अधिकारियों ने कहा कि पकड़े गए पैंथर की उम्र करीब 7 से 8 साल है और इतना बड़ा पैंथर पहली बार इलाके में देखा गया है.