ETV Bharat / city

सीकरः अजीतगढ़ पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंचों ने भरा नामांकन - सीकर की खबर

सीकर के श्रीमाधोपुर में पंचायत चुनाव 2020 को लेकर अजीतगढ़ पंचायत समिति के पंच और सरपंच चुनावों को लेकर बुधवार को नामांकन भरे गये. गुरुवार को आवेदनों की जांच और नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवटंन किये जाएगें.

पंचायत चुनाव 2020,  Panchayat Election 2020,  Panchayat election nomination,  पंचायत चुनाव के नामांकन
23 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंचो ने भरा नामांकन
author img

By

Published : Jan 8, 2020, 11:39 PM IST

श्रीमाधोपुर (सीकर). पंचायत चुनाव 2020 को लेकर अजीतगढ़ पंचायत समिति के पंच और सरपंच चुनावों को लेकर बुधवार को नामांकन भरे गये. निर्वाचन और रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता ने बताया कि अजीतगढ़ पंचायत समिति की 24 पंचायतो के चुनावों को लेकर नामांकन भरे गये है. जिसमें ग्राम पंचायत लादीकाबास के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया जिससे एक भी आवेदन नहीं आया.

23 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंचो ने भरा नामांकन

वहीं, बाकी बचे 23 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 245 और वार्ड पंच के लिए 654 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन किया है. वहीं, गुरुवार को आवेदनों की जांच और नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवटंन किये जाएगें.

पढ़ेंः सीकरः केंद्र सरकार की जनविरोधी और मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध, ग्रामीण भारत बंद का आह्वान

सरपंच चुनावों को लेकर सबसे अधिक ग्राम पंचायत दिवराला से 22 प्रत्याशियों ने नामंकन दाखिल किया है. वहीं, सबसे कम हरदासकाबास से केवल तीन लोगों ने आवेदन भरा है. इसी तरह वार्ड पंच के लिए अजीतगढ़ ग्राम पंचायत के 23 वार्डों के लिए सबसे अधिक 106 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है तो मोकलकाबास ग्राम पंचायत में सबसे कम 11वार्डो के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामंकन भरा है.

श्रीमाधोपुर (सीकर). पंचायत चुनाव 2020 को लेकर अजीतगढ़ पंचायत समिति के पंच और सरपंच चुनावों को लेकर बुधवार को नामांकन भरे गये. निर्वाचन और रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता ने बताया कि अजीतगढ़ पंचायत समिति की 24 पंचायतो के चुनावों को लेकर नामांकन भरे गये है. जिसमें ग्राम पंचायत लादीकाबास के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया जिससे एक भी आवेदन नहीं आया.

23 ग्राम पंचायतों में सरपंच और पंचो ने भरा नामांकन

वहीं, बाकी बचे 23 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 245 और वार्ड पंच के लिए 654 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन किया है. वहीं, गुरुवार को आवेदनों की जांच और नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवटंन किये जाएगें.

पढ़ेंः सीकरः केंद्र सरकार की जनविरोधी और मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध, ग्रामीण भारत बंद का आह्वान

सरपंच चुनावों को लेकर सबसे अधिक ग्राम पंचायत दिवराला से 22 प्रत्याशियों ने नामंकन दाखिल किया है. वहीं, सबसे कम हरदासकाबास से केवल तीन लोगों ने आवेदन भरा है. इसी तरह वार्ड पंच के लिए अजीतगढ़ ग्राम पंचायत के 23 वार्डों के लिए सबसे अधिक 106 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है तो मोकलकाबास ग्राम पंचायत में सबसे कम 11वार्डो के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामंकन भरा है.

Intro:श्रीमाधोपुर सीकर

पंचायत आम चुनाव 2020
अजीतगढ पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतो में 245 सापंच व 654 पंचो ने भरा नांाकन
लादीकाबास ग्राम पंचायत के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार
श्रीमाधोपुर। पंचायत आम चुनाव 2020 को लेकर अजीतगढ पंचायत समिति के होने वाले पंच सरपंच चुनावों को लेकर बुधवार को सरपंच व पंचों के लिए नामांकन भरे गये। निर्वाचन एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता ने बताया कि अजीतगढ पंचायत समिति की 24 पंचायतो के चुनावों को लेकर नांमांकन भरे गये है जिसमें ग्राम पंचायत लादीकाबास के लोंगो ने चुनाव का बहिष्कार करने से एक भी आवेदन नहीं आया। शेष 23 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 245 व वार्ड पंच के लिए 654 प्रत्यासियों ने नाम निर्देशन किया है। गुरूवार को आवेदनों की जांच व नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवटंपन किये जाएगें।Body:पंचायत आम चुनाव 2020
अजीतगढ पंचायत समिति की 23 ग्राम पंचायतो में 245 सापंच व 654 पंचो ने भरा नांाकन
लादीकाबास ग्राम पंचायत के लोगों ने किया चुनाव का बहिष्कार
श्रीमाधोपुर। पंचायत आम चुनाव 2020 को लेकर अजीतगढ पंचायत समिति के होने वाले पंच सरपंच चुनावों को लेकर बुधवार को सरपंच व पंचों के लिए नामांकन भरे गये। निर्वाचन एवं रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता ने बताया कि अजीतगढ पंचायत समिति की 24 पंचायतो के चुनावों को लेकर नांमांकन भरे गये है जिसमें ग्राम पंचायत लादीकाबास के लोंगो ने चुनाव का बहिष्कार करने से एक भी आवेदन नहीं आया। शेष 23 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 245 व वार्ड पंच के लिए 654 प्रत्यासियों ने नाम निर्देशन किया है। गुरूवार को आवेदनों की जांच व नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवटंपन किये जाएगें।
अजीतगढ पंचायत समिति की ग्राम पंचायतो की फै क्ट फाईल
ग्राम पंचायत सरपंच सीट सरपंच नामांकन संख्या वार्ड संख्या वार्ड पंच नामांकन
सिहोडी अ.पि.व 09 17 35
दिवराला सामान्य 22 19 50
अजीतगढ सामान्य महिला 14 23 106
जुगराजुपरा सामान्य 08 11 20
हथौरा अ.जा महिला 09 11 32
गढटकनेत अ.जा. 09 17 31
आसपुरा सामान्य महिला 17 11 31
हाथीदेह अ.जा. महिला 10 11 20
हरदाकाबास सामान्य महिला 03 09 26
बुर्जा की ढाणी सामान्य 17 11 24
करडका सामान्य महिला 20 11 23
दीपावास अ.पि.व. महिला 06 11 15
सांवलपुरा तंवरान सामान्य 18 11 14
जुगलपुरा अ•ाजा. महिला 09 09 20
चीपलाटा अ.पि.व. 11 13 18
सकराय अ.जा. 06 07 15
खटखड अ.•ा.जा. 08 13 24
किशोरपुरा सामान्य महिला 10 11 39
टटेरा अ.पि.व. 09 11 21
पीथलपुर सामान्य महिला 08 11 34
रायपुर जागीर अ.पि.व. महिला 04 11 19
टोडा सामान्य महिला 10 11 25
मोकलवास सामान्य 08 11 12
लादीकाबास सामान्य 00 11 00
सरपंच चुनावों को लेकर सबसे अधिक ग्राम पंचायत दिवराला से 22 प्रत्यासियों ने नामंकन दाखिल किया है तो सबसे कम हरदासकाबास से केवल तीन लोगो ने आवेदन भरा है। इसी तरह वार्ड पंच के लिए अजीतगढ ग्राम पंचायत के 23 वार्डों के लिए सबसे अधिक 106 प्रत्यासियों ने नामांकन भरा है तो मोकलकाबास ग्राम पंचायत में सबसे कम 11वार्डो के लिए 12 प्रत्यासियों ने नामंकन भरा है।

लादीकाबास ग्राम पंचायत के लोगों ने किया पंचायत चुनाव का बहिष्कार
सरपंच व वार्ड पंच के लिए नही भरा नामांकन
श्रीमाधोपुर
अजीतगढ़ पंचायत समिति में जुड़े लादी का बास ग्राम पंचायत के लोगों ने पंचायत चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करते हुए बुधवार को भरे गए सरपंच व पंचों का एक भी फार्म नहीं भरा
जानकारी के अनुसार लादी का बास ग्राम पंचायत पहले पाटन पंचायत समिति में थी जिसकी दूरी लादी का बास से पाटन की 15 किलोमीटर थी लेकिन राज्य सरकार ने अजीतगढ़ को नई पंचायत समिति बनाने पर लादी का बास पंचायत को अजीतगढ़ पंचायत समिति में कर दिया अजीतगढ़ से लादी का वास की दूरी करीब 50 किलोमीटर पड़ती है
जिस कारण जब अजीतगढ़ पंचायत समिति बनी थी और लादी का बास को अजीतगढ़ पंचायत समिति में जोड़ा गया था उस समय भी लोगों ने इसका भारी विरोध किया था लेकिन राज्य सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया उस समय यहां के लोगों ने चेतावनी दे दी थी कि अगर इस गांव को पंचायत समिति पाटन में ही नहीं रखा गया तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा
इसी को लेकर बुधवार को पंच व सरपंच का एक भी फार्म नहीं भरा गया व लोगों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार कियाConclusion:सरपंच व वार्ड पंच के लिए नही भरा नामांकन
श्रीमाधोपुर
अजीतगढ़ पंचायत समिति में जुड़े लादी का बास ग्राम पंचायत के लोगों ने पंचायत चुनाव का पूर्ण रूप से बहिष्कार करते हुए बुधवार को भरे गए सरपंच व पंचों का एक भी फार्म नहीं भरा
जानकारी के अनुसार लादी का बास ग्राम पंचायत पहले पाटन पंचायत समिति में थी जिसकी दूरी लादी का बास से पाटन की 15 किलोमीटर थी लेकिन राज्य सरकार ने अजीतगढ़ को नई पंचायत समिति बनाने पर लादी का बास पंचायत को अजीतगढ़ पंचायत समिति में कर दिया अजीतगढ़ से लादी का वास की दूरी करीब 50 किलोमीटर पड़ती है
जिस कारण जब अजीतगढ़ पंचायत समिति बनी थी और लादी का बास को अजीतगढ़ पंचायत समिति में जोड़ा गया था उस समय भी लोगों ने इसका भारी विरोध किया था लेकिन राज्य सरकार ने इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया उस समय यहां के लोगों ने चेतावनी दे दी थी कि अगर इस गांव को पंचायत समिति पाटन में ही नहीं रखा गया तो चुनाव का बहिष्कार किया जाएगा
इसी को लेकर बुधवार को पंच व सरपंच का एक भी फार्म नहीं भरा गया व लोगों ने पंचायत चुनाव का बहिष्कार किया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.