श्रीमाधोपुर (सीकर). पंचायत चुनाव 2020 को लेकर अजीतगढ़ पंचायत समिति के पंच और सरपंच चुनावों को लेकर बुधवार को नामांकन भरे गये. निर्वाचन और रजिस्ट्रीकरण अधिकारी और एसडीएम लक्ष्मीकांत गुप्ता ने बताया कि अजीतगढ़ पंचायत समिति की 24 पंचायतो के चुनावों को लेकर नामांकन भरे गये है. जिसमें ग्राम पंचायत लादीकाबास के लोगों ने चुनाव का बहिष्कार कर दिया जिससे एक भी आवेदन नहीं आया.
वहीं, बाकी बचे 23 ग्राम पंचायतों में सरपंच पद के लिए 245 और वार्ड पंच के लिए 654 प्रत्याशियों ने नाम निर्देशन किया है. वहीं, गुरुवार को आवेदनों की जांच और नाम वापसी के बाद चुनाव चिन्ह आवटंन किये जाएगें.
पढ़ेंः सीकरः केंद्र सरकार की जनविरोधी और मजदूर विरोधी नीतियों का विरोध, ग्रामीण भारत बंद का आह्वान
सरपंच चुनावों को लेकर सबसे अधिक ग्राम पंचायत दिवराला से 22 प्रत्याशियों ने नामंकन दाखिल किया है. वहीं, सबसे कम हरदासकाबास से केवल तीन लोगों ने आवेदन भरा है. इसी तरह वार्ड पंच के लिए अजीतगढ़ ग्राम पंचायत के 23 वार्डों के लिए सबसे अधिक 106 प्रत्याशियों ने नामांकन भरा है तो मोकलकाबास ग्राम पंचायत में सबसे कम 11वार्डो के लिए 12 प्रत्याशियों ने नामंकन भरा है.