ETV Bharat / city

ITBP Accident में शहीद जवान सुभाष को राजकीय सम्मान संग दी जाएगी अंतिम विदाई - राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई

पहलगाम में ITBP बस हादसे के शिकार सीकर के जवान सुभाष चंद्र बेरवाल का आज उनके गांव शाहपुरा में अंतिम संस्कार होगा. जवान को नम आंखों से आखिरी विदाई देने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ेगा. 16 अगस्त को ड्यूटी से लौट रहे आईटीबीपी जवानों की बस खाई में गिर गई थी.

Pahalgam ITBP Accident Victim
शहीद जवान सुभाष
author img

By

Published : Aug 18, 2022, 7:49 AM IST

सीकर. सीकर के लाल सुभाष चंद्र बेरवाल आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. मंगलवार (16 अगस्त) को पहलगाम में आईटीबीपी की बस खाई में गिर गई थी. जिससे इसमें सवार 7 जवानों की मौत हो गई थी (Pahalgam ITBP Accident). इनमें सुभाष भी थे. आज उनका पार्थिव शरीर गांव शाहपुरा पहुंचेगा और अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.

कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार सुबह भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo Tibetan Border Police) की एक बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई थी. हादसे में 7 जवानों की मौत हो गई जिनमें एक सीकर जिले के धोद तहसील के शाहपुरा गांव का जवान भी शामिल थे. हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा था. सभी जवान अमरनाथ यात्रा से ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे. सुभाष जल्द ही पिता बनने वाले थे (Jawan Subhash Chandra Bairwal). उनकी पत्नी सरला 8 माह की गर्भवती हैं. सुभाष 25 मई कोई छुट्टी से वापस काम पर लौटे थे.

सड़क को लेकर नाराज ग्रामीण: सुभाष चंद्र बेरवाल की पार्थिव देह गांव पहुंचने से पहले ही बुधवार शाम को ग्रामीणों ने रास्ता खराब होने की बात को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणोंं के मुताबिक वो भी अपने गांव के जाबांज की अंतिम यात्रा में शामिल होना चाहते हैं. उन्हें पता है कि अच्छी खासी भीड़ जुटेगी लेकिन सड़कों की हालत दयनीय है इससे कई परेशानियां खड़ी हो सकती हैं.

अपनी फिक्र से उन्होंने संबंधित प्रशासनिक विभाग को 24 घंटे पहले अवगत भी कराया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. यही वजह रही कि बुधवार देर शाम धोद एसडीएम मिथिलेश कुमार और तहसीलदार अभिनेष चौधरी जब शाहपुरा गांव में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे तो ग्रामीणों ने दोनों अधिकारियों का विरोध करते हुए गांव का रास्ता सही कराने की मांग की.

पढ़ें-जम्मू कश्मीर के पहलगाम में ITBP का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, सात जवान शहीद

सीकर. सीकर के लाल सुभाष चंद्र बेरवाल आज पंचतत्व में विलीन हो जाएंगे. मंगलवार (16 अगस्त) को पहलगाम में आईटीबीपी की बस खाई में गिर गई थी. जिससे इसमें सवार 7 जवानों की मौत हो गई थी (Pahalgam ITBP Accident). इनमें सुभाष भी थे. आज उनका पार्थिव शरीर गांव शाहपुरा पहुंचेगा और अंतिम संस्कार किया जाएगा. शहीद को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी जाएगी.

कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार सुबह भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (Indo Tibetan Border Police) की एक बस 100 फीट गहरी खाई में गिर गई थी. हादसे में 7 जवानों की मौत हो गई जिनमें एक सीकर जिले के धोद तहसील के शाहपुरा गांव का जवान भी शामिल थे. हादसे का कारण बस का ब्रेक फेल होना बताया जा रहा था. सभी जवान अमरनाथ यात्रा से ड्यूटी कर वापस लौट रहे थे. सुभाष जल्द ही पिता बनने वाले थे (Jawan Subhash Chandra Bairwal). उनकी पत्नी सरला 8 माह की गर्भवती हैं. सुभाष 25 मई कोई छुट्टी से वापस काम पर लौटे थे.

सड़क को लेकर नाराज ग्रामीण: सुभाष चंद्र बेरवाल की पार्थिव देह गांव पहुंचने से पहले ही बुधवार शाम को ग्रामीणों ने रास्ता खराब होने की बात को लेकर विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणोंं के मुताबिक वो भी अपने गांव के जाबांज की अंतिम यात्रा में शामिल होना चाहते हैं. उन्हें पता है कि अच्छी खासी भीड़ जुटेगी लेकिन सड़कों की हालत दयनीय है इससे कई परेशानियां खड़ी हो सकती हैं.

अपनी फिक्र से उन्होंने संबंधित प्रशासनिक विभाग को 24 घंटे पहले अवगत भी कराया था लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई. यही वजह रही कि बुधवार देर शाम धोद एसडीएम मिथिलेश कुमार और तहसीलदार अभिनेष चौधरी जब शाहपुरा गांव में व्यवस्थाओं का जायजा लेने पहुंचे तो ग्रामीणों ने दोनों अधिकारियों का विरोध करते हुए गांव का रास्ता सही कराने की मांग की.

पढ़ें-जम्मू कश्मीर के पहलगाम में ITBP का वाहन दुर्घटनाग्रस्त, सात जवान शहीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.