खंडेला (सीकर). जिले की रींगस पुलिस थाने ने कार्रवाई करते हुए 70 पेटी देसी शराब और गाड़ी सहित आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक डॉ. गगनदीप सिंगला ने शराब तस्करों के विरुद्ध प्रभावी कार्रवाई के निर्देश दिए. जिसके बाद बुधवार को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीमकाथाना दिनेश अग्रवाल और डिवाईएसपी बलराम सिंह मीणा के सुपरविजन में रींगस पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई की.
जिसमें देसी शराब की तस्करी करने वाले बोलेरो पिकअप सहित एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया. हेड कांस्टेबल रामस्वरूप लौच्छिब ने बताया कि कस्बे में गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक बोलेरो पिकअप में शराब भरकर तस्करी की जा रही है. सूचना की तस्दीक करने पर खाटूश्याम रोड पर पिकअप जाती हुई दिखाई दी.
जिसका पुलिस वाहन चालक सत्यनारायण शर्मा द्वारा पीछा कर पकड़ा गया. तो उसमें देसी शराब के कार्टन भरे मिले. पिकअप चालक शराब लामिया ठेके पर ले जाना बताया गया. इसपर पुलिस ने चालक से शराब का परमिट और लाइसेंस मांगा तो गलत परमिट और लाइसेंस पेश किया गया.
पढ़ें: सीकर: कोरोना को हराने के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर पर मजदूर कर रहे योग
इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने देसी शराब से भरी कार्टन हुई बोलेरो पिकअप सहित चालक बलदेव सिंह पुत्र कालूराम जाट निवासी दुल्हेपुरा को गिरफ्तार किया. शराब तस्करों के खिलाफ ये प्रभावी कार्रवाई हेड कांस्टेबल रामस्वरूप लौच्छिब के नेतृत्व में चालक सत्यनारायण शर्मा, कांस्टेबल राजेश और महिला कांस्टेबल सीता द्वारा की गई.