ETV Bharat / city

दांतारामगढ़: पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में 16 उम्मीदवारों ने दाखिल किया नामांकन

सीकर के दांतारामगढ़ में शनिवार को 1 दिसंबर को होने वाले चुनाव के लिए दांतारामगढ़ पंचायत समिति से सभी दलों से अभी तक 38 उम्मीदवारों ने नामांकन दाखिल किया है. पंचायत समिति सदस्यों के लिए शनिवार को कुल 16 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं, अब सोमवार को पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल कराने का अंतिम दिन होगा.

सीकर की ताजा हिंदी खबरें, rajasthan latest hindi news
पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव में शनिवार को 16 उम्मीदवारों ने किया नामांकन पत्र दाखिल
author img

By

Published : Nov 7, 2020, 9:30 PM IST

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के जिला दांतारामगढ़ में पंचायती राज चुनाव 2020 में पंचायत समिति सदस्य चुनाव को लेकर शनिवार तक कुल 38 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है. वहीं, इनमें 16 प्रत्याशियों ने शनिवार को निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी अशोक कुमार रणवां के समक्ष नाम निर्देशन पत्र दाखिल करवाए.

पंचायत समिति सदस्यों के 1 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर दांतारामगढ़ पंचायत समिति से सभी दलों से अब तक 38 उम्मीदवारों ने ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. सोमवार 9 नवम्बर को पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल कराने का अंतिम दिन होगा.

पंचायत समिति सदस्यों के लिए शनिवार को कुल 16 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिनमें कांग्रेस पार्टी से बिमला देवी ने वार्ड नंबर 15 से, एकता देवी ने वार्ड नंबर 1 से, केसर देवी ने वार्ड नंबर 8 से, नीतू देवी ने वार्ड नंबर 22 से, श्रवण कुमार ने वार्ड नंबर 11 से, कालूराम ने वार्ड नंबर 18 से, कजोड़ मल ने वार्ड नंबर 19 से, मोतीलाल ने वार्ड नंबर 19 से और हरि सिंह ढाका ने वार्ड नंबर 19 से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

साथ ही भारतीय जनता पार्टी से सुशीला कुमावत पत्नी नरेश कुमावत ने वार्ड संख्या 6 से, सुमन देवी ने वार्ड संख्या 22 से, गेंद कंवर पत्नी प्रभु सिंह गोगावास ने वार्ड संख्या 24 से, ज्योति कंवर पत्नी प्रताप सिंह ने वार्ड संख्या 4 से और हनुमान प्रसाद ने वार्ड संख्या 13 से अपना नामांकन पत्र भरा है. बहुजन समाज पार्टी से आज एक मात्र मनोज कुमार ने वार्ड संख्या 24 से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

वहीं, पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल कराने की प्रतिक्रिया 4 नवम्बर से शुरू हुई थी, लेकिन प्रथम दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ था. इसके बाद दूसरे दिन 5 नवंबर को10 नामांकन, 6 नवंबर को 12 नामांकन और 7 नवंबर को 16 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. अब रविवार को छोड़ सोमवार को ही नामांकन दाखिल होंगे जो अंतिम दिन है.

पढ़ें- बड़ी खबरः राजस्थान के सीकर में NIA की दो गांवों में छापेमारी

दांतारामगढ़ पंचायत समिति से कुल 27 वार्डों में पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव होना है. जिसमें अभी तक कांग्रेस पार्टी की ओर से अब तक 15 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा है. भाजपा से 8 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है. बहुजन समाज पार्टी से 6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से 6 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है और 3 उम्मीदवारों ने निर्दलीय नामांकन पत्र भरा है.

अभी तक कांग्रेस और भाजपा दलों ने अपने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी नहीं की है और टिकटों को लेकर अभी भी काफी लोग अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने 9 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन तय किया है तो संभावित रविवार को समय मिला है. इस दिन शाम तक शेष बचे सभी उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है.

दांतारामगढ़ (सीकर). जिले के जिला दांतारामगढ़ में पंचायती राज चुनाव 2020 में पंचायत समिति सदस्य चुनाव को लेकर शनिवार तक कुल 38 उम्मीदवारों ने चुनावी मैदान में ताल ठोक दी है. वहीं, इनमें 16 प्रत्याशियों ने शनिवार को निर्वाचन रजिस्ट्रेशन अधिकारी अशोक कुमार रणवां के समक्ष नाम निर्देशन पत्र दाखिल करवाए.

पंचायत समिति सदस्यों के 1 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर दांतारामगढ़ पंचायत समिति से सभी दलों से अब तक 38 उम्मीदवारों ने ही अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. सोमवार 9 नवम्बर को पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल कराने का अंतिम दिन होगा.

पंचायत समिति सदस्यों के लिए शनिवार को कुल 16 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है. जिनमें कांग्रेस पार्टी से बिमला देवी ने वार्ड नंबर 15 से, एकता देवी ने वार्ड नंबर 1 से, केसर देवी ने वार्ड नंबर 8 से, नीतू देवी ने वार्ड नंबर 22 से, श्रवण कुमार ने वार्ड नंबर 11 से, कालूराम ने वार्ड नंबर 18 से, कजोड़ मल ने वार्ड नंबर 19 से, मोतीलाल ने वार्ड नंबर 19 से और हरि सिंह ढाका ने वार्ड नंबर 19 से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

साथ ही भारतीय जनता पार्टी से सुशीला कुमावत पत्नी नरेश कुमावत ने वार्ड संख्या 6 से, सुमन देवी ने वार्ड संख्या 22 से, गेंद कंवर पत्नी प्रभु सिंह गोगावास ने वार्ड संख्या 24 से, ज्योति कंवर पत्नी प्रताप सिंह ने वार्ड संख्या 4 से और हनुमान प्रसाद ने वार्ड संख्या 13 से अपना नामांकन पत्र भरा है. बहुजन समाज पार्टी से आज एक मात्र मनोज कुमार ने वार्ड संख्या 24 से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया है.

वहीं, पंचायत समिति सदस्यों के नामांकन पत्र दाखिल कराने की प्रतिक्रिया 4 नवम्बर से शुरू हुई थी, लेकिन प्रथम दिन एक भी नामांकन पत्र दाखिल नहीं हुआ था. इसके बाद दूसरे दिन 5 नवंबर को10 नामांकन, 6 नवंबर को 12 नामांकन और 7 नवंबर को 16 नामांकन पत्र दाखिल हुए हैं. अब रविवार को छोड़ सोमवार को ही नामांकन दाखिल होंगे जो अंतिम दिन है.

पढ़ें- बड़ी खबरः राजस्थान के सीकर में NIA की दो गांवों में छापेमारी

दांतारामगढ़ पंचायत समिति से कुल 27 वार्डों में पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव होना है. जिसमें अभी तक कांग्रेस पार्टी की ओर से अब तक 15 उम्मीदवारों ने अपना नामांकन पत्र भरा है. भाजपा से 8 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है. बहुजन समाज पार्टी से 6 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र भरा है. मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) से 6 उम्मीदवारों ने नामांकन भरा है और 3 उम्मीदवारों ने निर्दलीय नामांकन पत्र भरा है.

अभी तक कांग्रेस और भाजपा दलों ने अपने उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी नहीं की है और टिकटों को लेकर अभी भी काफी लोग अपने-अपने स्तर पर प्रयास कर रहे हैं. हालांकि चुनाव आयोग ने 9 नवंबर को नामांकन पत्र दाखिल करने का अंतिम दिन तय किया है तो संभावित रविवार को समय मिला है. इस दिन शाम तक शेष बचे सभी उम्मीदवारों की सूची जारी हो सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.