सीकर. जिले के एक सरकारी स्कूल में 3 दिन पहले दसवीं की परीक्षा देने गई छात्राओं के साथ अश्लील हरकत का मामला सामने आया है. 3 दिन तक मामले की किसी को भनक नहीं लगी. लेकिन गुरुवार को जब छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंची, तो मामले का पर्दाफाश हुआ. उन्होंने अधिकारियों को ज्ञापन देकर मामले में कार्रवाई की मांग की है.
जानकारी के मुताबिक 16 मार्च को जिले के लक्ष्मणगढ़ इलाके के घस्सू माधोपुरा गांव में दसवीं की परीक्षा का सेंटर था. यहां पर परीक्षा देने गई छात्राओं का आरोप है कि परीक्षा के दौरान वीक्षक ने उनके साथ छेड़छाड़ की. छात्राओं ने आरोप लगाया कि वीक्षक ने सभी छात्राओं के साथ अश्लील हरकतें की. लेकिन उस दौरान पेपर के डर से छात्राएं चुप रहीं और 2 दिन बाद घर पर पूरी बात बताई.
पढ़ें: मुख्यमंत्री ने की राज्यपाल से मुलाकात, सेनिटाइजर से हाथ धोकर दिया यह संदेश
छात्राओं का यह भी कहना है कि उनके साथ के छात्रों ने जब विरोध किया, तो वीक्षक ने उन को थप्पड़ मार दिया. गुरुवार को छात्राएं कलेक्ट्रेट पहुंची और ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की. जिस स्कूल में अश्लील हरकत करने के आरोप लगाए जा रहे हैं, वह शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा के विधानसभा क्षेत्र में है.