सीकर. जिले में ने माइनिंग विभाग के फोरमैन को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया है. आरोपी ने क्रेशर संचालक से 11 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी. यह कार्रवाई भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो सीकर की ओर से की गई है.
मामले की जानकारी देते हुए सीकर एसीबी के डीवाईएसपी जाकिर अख्तर ने बताया कि दातारामगढ़ इलाके में क्रेशर चलाने वाले रेखा राम ने एचडी सीकर में परिवाद दर्ज करवाया था. जिसमें उसने बताया कि वहां के माइनिंग विभाग का फोरमैन भानु प्रताप मंथली की मांग कर रहा था. आरोपी ने रेखा राम की गाड़ियों को सही सलामत निकालने के लिए 11,000 रुपए मासिक बंधी की मांग की थी. जिसके बाद एसीबी की टीम ने इसका सत्यापन कराया.
पढ़ें: टोंक : बजरी खनन के खेल में 'खाकी' पर गिरी गाज, SHO सहित 5 पुलिसकर्मी निलंबित
मगंलवार को एसीबी टीम ने ट्रैप का आयोजन किया. जैसे ही परिवादी ने आरोपी को रिश्वत की राशि थमाई, धात लगाकर बैठी एसीबी टीम ने कार्रवाई करते हुए उसे रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया. आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार अधिनीयम में मकुदमा दर्ज कर अग्रीम कार्रवाई शुरू कर दी है.