सीकर. खाटूश्यामजी में बाबा श्याम का लक्खी मेला एकादशी के अवसर पर पूरे परवान पर है. एकादशी पर मुख्य मेला होने की वजह से लाखों श्याम भक्तों खाटू पहुंच गए हैं. एकादशी पर पूरी खाटू नगरी बाबा श्याम के रंग में रंगी नजर आ रही है.
पढ़ेंः सीकर: अष्ठमी पर खाटूश्यामजी में उमड़ा भक्तों का सैलाब, मांगी मन्नते
फाल्गुन मास की एकादशी पर बाबा श्याम के दर्शन का विशेष महत्व है इसलिए इसी दिन सबसे ज्यादा भक्त खाटू पहुंचे हैं. एकादशी से पहले इस मेले में पहली बार बुधवार को रात भर के लिए मंदिर खोला गया. जिससे कि ज्यादा से ज्यादा लोग दर्शन कर सके और खाटू में ज्यादा भीड़ नहीं हो. इसके बाद भी गुरुवार को सुबह से ही प्रशासन की ओर से बनाए गए जिगजैग रास्ते भर गए.
उम्मीद है कि एकादशी पर दो से तीन लाख लोग दर्शन करेंगे हालांकि की हर साल यह आंकड़ा दस से 12 लाख के बीच होता है, लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से लोग कम पहुंचे. अचानक भक्तों की संख्या बढ़ने के बाद प्रशासन भी चाकचौबंद है. खाटू में सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए 3 हजार पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं. मेले में एकादशी पर 25 ड्यूटी मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं.